फीकी रहेगी हिन्दू मदरसा शिक्षकों की दीपावली

*रिपोर्टर- रिन्कू गुप्ता*

मिठौरा(महराजगंज):- मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ की आवश्यक बैठक महराजगंज स्थित धरना स्थल पर बुधवार को की गई।

संघ के जिला उपाध्यक्ष शिव प्रकाश अग्रहरी ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया की मदरसा शिक्षकों का केन्द्रांश आये 50 दिन हो गया लेकिन अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लापरवाही के कारण जनपद के पचास मदरसो में पढ़ाने वाले 80 हिन्दू मदरसा अध्यापको का मानदेय नही मिलने से छठ पूजा एवं दीपावली का त्योहार भी फीका रहेगा।लक्ष्मीपुर के ब्लाक अध्यक्ष नागेंद्र गौड़ ने कहा जब मानदेय जिले पर आता है अल्पसंख्यक विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जैसे लगता है सांप सूंघ गया है।अगर उनके वेतन को दो महीने के लिये रोक लिया जाय तब समझ मे आएगा परेशानी क्या होती है। नौतनवा के ब्लाक अध्यक्ष विपिन जायसवाल ने कहा मदरसा आधुनिक अध्यापक केंद्र और राज्य सरकार की मदरसा अध्यापको के प्रति उदासीन रवैया के कारण 45 महीने से मानदेय की समस्या से जूझ रहे है।ऊपर से जब भी मानदेय जिलों पर आता है तो कर्मचारियो के लापरवाही से सबसे बड़ी परेशानी मदरसा अध्यापको को उठानी पड़ती है।दीपावली के अंदर मदरसा अध्यापको का मानदेय खाते में नही गया तो इस्लामिक मदरसा शिक्षक संघ अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी अल्पसंख्यक विभाग के कर्मचारियों एवं अधिकारियों की होगी।इस अवसर पर
अवधेश प्रसाद,सुशील कुमार,कृष्णा भारती,कौशल जायसवाल,सरवरे आलम,इबरार अंसारी,जियाउद्दीन,हसमीउद्दीन,मोहम्मद फैज ,महबूब आलम,कमालुद्दीन अंसारी आदि लोग उपस्थित रहे

Check Also

फिटनेस पॉइंट जिम में पावर लिफ्टिंग का हुआ आयोजन।

🔊 Listen to this महराजगंज:-परतावल क्षेत्र के हरपुर तिवारी में स्थित फिटनेस पॉइंट जिम में …