*गोरखपुर :-टास्पोर्टनगर राजघाट-गीडा में छापे, तीन ट्रक पटाखा जब्त*

*रिपोर्टर रतन गुप्ता सोनौली /नेपाल*

*सोनौली बाडर पर बिक रहे.है पटाखा और गोदामो मे छिपाक रखे है पटाखे *

*ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की अगुवाई में पुलिस ने गीडा क्षेत्र के हरैया और राजघाट क्षेत्र के ट्रांसपोर्टनगर में अवैध पटाखा गोदाम पर छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने तकरीबन तीन ट्रक पटाखा जब्त कर दोनों गोदाम सीज कर दिया। जबकि एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है।*

*एसडीएम सदर/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रथमेश कुमार को ट्रांसपोर्टनगर में अवैध पटाखा के गोदाम की जानकारी मिली। राजस्व विभाग की टीम और पुलिस बल के साथ ट्रांसपोर्टनगर स्थित नारायण ट्रांसपोर्ट पर पहुंचे। तलाशी में मालूम चला कि यहां अवैध रूप से पटाखे का गोदाम बनाया गया था। टीम ने यहां से 167 गत्ते में भरा करीब 24 कुंटल पटाखा जब्त कर गोदाम को सीज कर दिया। इस दौरान हरैया गांव में पटाखा गोदाम होने की जानकारी मिली।

*इसके बाद टीम देर शाम 7.30 बजे गीडा थाना क्षेत्र के खजनी रोड पर हरैया गांव में स्थित आतिशबाजी की दुकान पर पहुंची। जांच में मालूम चला कि कोतवाली क्षेत्र के नखास चौक निवासी शाहिद रजा लाइसेंस लेकर आतिशबाजी की दुकान खोल रखी है। मकान की तलाशी ली गई तो तीन मंजिले मकान में पटाखे भरे मिले। पटाखों का जखीरा देख कर टीम अवाक रह गई। भूतल, प्रथम तल और द्वितीय तल मिलाकर तकरीबन 150 कुंटल पटाखा रखा हुआ था। टीम ने भारी मात्रा में पटाखा जब्त कर गोदाम को सीज करने के साथ ही लाइसेंसी शादिक रजा को हिरासत में ले लिया*।

*प्राथमिक जांच में मालूम चला कि शादिक रजा आतिशबाजी का लाइसेंस लेकर भारी मात्रा में पटाखे का भण्डारण कर रखा था। छापेमारी के दौरान एसडीएम सहजनवा सरनीत कौर ब्रोका, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अनुभव सिंह, राजस्व निरीक्षक वीर बहादुर सिंह, प्रद्युम्न सिंह के अलावा राजघाट और गीडा थाने की पुलिस मौजूद रही।*

*क्या है मानक*
*आतिशबाजी के लिए लाइसेंसधारक दुकान पर अधिकतम 6 कुंतल) पटाखा सामान्य आवाज वाले रख सकते है। लेकिन हरैया में शादिक रजा के द्वारा आतीशबाजी की दुकान पर मानक से कहीं अधिक पटाखा अवैध ढंग से रखा गया था।************************************

Check Also

सचिव ने सिंदुरिया स्टेडियम में किया पौधरोपण

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज)विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया स्टेडियम में पौधरोपण …