गोरखपुर से आ रही पिकप मिठौरा चौकी के सामने पल्टी

महाराजगंज
ब्रेकिंग न्यूज़

*रिपोर्टर-रंजीत कुमार*

निचलौल थाना क्षेत्र के मिठौरा बाजार मे कई दिनों से हो रही सड़क घटनाये रुकने का नाम नही ले रही है उसी क्रम में कल 4.30 बजे दो बाईक में टक्कर और फिर रात लगभग 11 बजे एक दो बाईक में टक्कर हो गया जिसमे चालको को चोट लगी और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार हुआ

वही आज सुबह करीब 4:00 बजे गोरखपुर की तरफ से आ रही पिकअप अनियंत्रित होकर मिठौरा पुलिस चौकी के सामने पलट गई जिसमें चालक को हल्की चोट आई है पिकअप में किराने की सामान भरी हुई थी गाड़ी नंबर UP53FT 1336 है

Check Also

सड़क हादसे में घायल युवक की उपचार के दौरान मृत्यु

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)चौक थाना क्षेत्र के केवलापुर खुर्द गांव निवासी श्रवण चौहान …