*Bigg Boss 13: करणी सेना के दर्जन भर कार्यकर्ता हिरासत में, सलमान के घर के बाहर कर रहे थे प्रदर्शन*

*रिपोर्टर रतन गुप्ता सोनौली /नेपाल*

*मुंबई। रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 13’ के खिलाफ विरोध बढ़ता ही जा रहा है, शुक्रवार दोपहर को शो के होस्ट और अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर पहुंचे एक दर्जन से ज्यादा प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है, जिनमें कुछ महिलाएं भी शामिल हैं, बता दें कि एक दिन पहले ही सुपरस्टार सलमान खान को करणी सेना की ओर से धमकी दी गई थी, जिसके बाद सलमान खान के घर के आगे सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।*

 *करणी सेना ने दी है धमकी*
*प्रदर्शनकारियों के मद्देनजर ही आज सुबह से ही अभिनेता के घर के आगे भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था, प्रदर्शन करने वाले खुद को करणी सेना से जुड़े कार्यकर्ता बता रहे थे। वे बिग बॉस में अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाते हुए शो को बंद करने की मांग कर रहे थे।*

*मालूम हो कि एक दिन पहले ही राजस्थान बेस्ड राजपूतों की करणी सेना को शो के Bed Friend Forever कांसेप्ट पर जबरदस्त एतराज जताया था, जिसके कारण उन्होंने इस शो को बैन करने की मांग की थी, करणी सेना ने इस बारे में केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र भी लिखा था, जिसमें उसने कहा है कि कि ये शो भारतीय संस्कृति के खिलाफ है, ‘बिग बॉस 13’ में कश्मीर के लड़के के साथ हिंदू लड़कियों को बेड पार्टनर बनाया गया है, लड़कियों को मॉर्डन बनाने के नाम पर गलत मानसिकता फैलाई जा रही है।*

*करणी सेना ने किया था ‘पद्मावत’ का विरोध*
*लव जिहाद फैला रहे हैं सलमान, बंद हो ‘बिग बॉस*’
‘बिग बॉस 13’ शो में अविवाहित लड़कियों को मां बनने का बढ़ावा दिया गया है और यह पूरी तरह से हिंदू संस्कृति को बर्बाद करने वाला शो है, जो केवल हमारे देश के युवाओं को भ्रमित और गलत शिक्षा दे रहा है, सलमान खान का शो लव जिहाद को फैला रहा है, इसलिए शो को तत्काल प्रभाव से बंद कर देना चाहिए।
*करणी सेना ने किया था ‘पद्मावत’ का विरोध*
*मालूम हो कि ये वो ही करणी सेना है, जिसने संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था और बहुत बवाल मचाया था, इसने फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के सिर काटने की धमकी भी दी थी, बहुत दिनों तक चले विवाद के बाद इस फिल्म का नाम बदलकर प्रदर्शित किया गया था।**********************************

Check Also

सचिव ने सिंदुरिया स्टेडियम में किया पौधरोपण

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज)विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया स्टेडियम में पौधरोपण …