*बस्ती में इलाज के लिए भर्ती कैदी जिला अस्पताल से फरार*

बस्ती में इलाज के लिए भर्ती कैदी जिला अस्पताल से फरार

*रिपोर्टर रतन गुप्ता सोनौली /नेपाल*

*दुष्कर्म के आरोप में जिला जेल में भर्ती एक कैदी गुरुवार देर रात जिला अस्पताल से फरार हो गया। सांस लेने में दिक्कत की शिकायत पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कई थानों की फोर्स और जिला प्रशासन उसकी तलाश में लगा है।*

*थाना वाल्टरगंज के पुर्सियां निवासी शिराज को रेप के आरोप में 22 जुलाई 2019 को बस्ती जेल भेजा गया था। गुरुवार की शाम करीब पांच बजे सांस फूलने की दिक्कत पर उसे जिला अस्पताल के सोल्जर वार्ड में एडमिट कराया गया था। सोल्जर वार्ड नंबर एक के बरामदे में उसे रखा गया था। साथ में जिला जेल से दो सिपाही भी आए थे। रात करीब 11:00 बजे लघुशंका जाहिर करने पर सिपाहियों ने हथकड़ी खोल कर उसे बाथरूम में जाने दिया। शिराज ने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। काफी देर तक बाहर नहीं आने पर सिपाही दरवाजे को धक्का देकर अंदर गए तो कैदी गायब मिला। वह खिड़की पर लगी जाली काटकर फरार हो गया था। तत्काल सूचना पुरानी बस्ती पुलिस और जेलर को दी गई। चारों तरफ नाकाबन्दी कर तलाश की गई, लेकिन सफ़लता नहीं मिली।*

 जेलर सतीश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि लघुशंका के बहान कैदी फरार हुआ है। शहर में इस समय दशहरे का मेला चल रहा है। अस्पताल से फरार होने के बाद संभवत: भीड़ का भी उसे फायदा मिला होगा। पुरानी बस्ती व अन्य थानों की फोर्स के साथ जेल प्रशासन उसकी तलाश में जुटा है।************************************

Check Also

मुख्यमंत्री नें महराजगंज जनपदवासियों को दिया मेडिकल कॉलेज की सौगात

🔊 Listen to this महराजगंज:-चौक नगर पंचायत कार्यालय परिसर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी …