*बिजली के खंभे पर लगी आग, लग गया जाम लोगो ने छत से पानी डाल कर बुद्माई आग*

*रिपोर्टर- रतन गुप्ता, सोनौली/नेपाल*

*महराजगंज शहर के हनुमानगढ़ी चौराहा पर गुरुवार को बिजली पोल के हाईटेंशन* केबिल तार के जंक्शन पर अचानक आग पकड़ ली। इससे केबिल से आग की लपटें निकलनी शुरू हो गईं। इससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया।* *गोरखपुर रोड पर एक घंटे तक आवागमन बंद रहा। केबिल को आग से जलता देख लोगों ने बिजली विभाग को फोन किया।* इससे सप्लाई तो बंद कर दी गई, लेकिन आग को बुझाने के लिए न तो *अग्निशमन विभाग की गाड़ी पहुंची और ना ही बिजली विभाग के जेई या लाइनमैन। लाइन कटने के बाद आसपास के घरों के छत पर चढ़ लोगों ने बाल्टी की पानी से आग को बुझाया। एक घंटे बाद स्थिति सामान्य हुई और फिर आवागमन बहाल हो सका।*


हनुमानगढ़ी चौराहे से चंद मीटर दूर बिजली के पोल पर हाईटेंशन तारों का मकड़जाल है। इसमें चिड़ियों ने अपना घोंसला तक बना लिया था। गुरुवार की दोपहर में सप्लाई के दौरान तार के स्पार्किंग से आग पकड़ ली। चिड़ियों के घोंसला के घासफूस व तिनके से आग देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। धू-धू कर लपटें निकलने लगीं। स्पार्किंग तेज होने लगा। इससे चौराहे पर अफरा-तफरी मच गई। रास्ता बंद हो गया। लोगों ने बिजली विभाग को फोन किया। लाइट कटने के बाद लोगों ने बाल्टी में पानी भर-भरकर आग को बुझाया। इसके बाद देर तक आपूर्ति बंद रही*।*************************************

Check Also

कमजोर पड़ी रिश्ते की डोर, सम्पत्ति के लिए भाई ने भाई की हत्या

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)कोतवाली थाना क्षेत्र के कटहरा गांव में मंगलवार की रात …