*बुन्देखण्ड का प्रसिद्व दशहरा मेला सम्पन्न*

*कोंच जालौन*

*इस मेले में मेघनाद और रावण का राम लक्ष्मण से घनघोर युद्ध*

*मेले में सांसद विधायक और पालिकाध्यक्ष के साथ साथ अधिकारी भी रहे मौजूद*

*फिल्मी कलाकार सुष्मिता मुखर्जी आरिफ शहड़ोली और राजा बुंदेला मेला देखने आये*

*मेले में करीबन चालीस हजार की भीड़ रही*

*मेले में भारी सुरक्षा व्यवस्था रही*

*डोली भुमि गिरत दस कंधर,छुभित सिंधु सरि दिग्गज भूधर*

*अधर्मी रावण अपने परिवार के साथ मारा गया*

*कोंच(जालौन)* श्री धर्मादा रक्षणि सभा द्वारा संचालित रामलीला महोत्सब में मंगलवार को नगर के प्राचीन धनुताल के विशाल मैदान में भारत का अनूठा राम रावण और मेघनाद लक्षमण का मेला का आयोजित हुआ धनुताल के मैदान पर ठीक तीन बजे मेघनाद चार पहिया की गाड़ी पर सवार होकर मैदान में अपनी राक्षसी सेना के साथ आता है और युद्ध के लिये लक्ष्मण को ललकारता है और लक्ष्मण भी हाथी पर सवार होकर अपनी सेना के साथ हनुमान जी के साथ मैदान में आकर घनघोर युद्ध करते है और अदृश्य होकर मेघनाद लक्ष्मण जी को शक्ति वाण से प्रहार कर लक्ष्मण जी को मूर्छित कर देते है

 रामादल में शोक की लहर छा जाती है तभी मैदान में बजरहे बेंड बाजे भी बंद हो जाते है सन्नाटा छा जाता है तभी हनुमान जी संजीवनी बूटी लेने के लिये भरत जी को लेकर जाते है और भरत जी तीर पर बैठाकर रामादल में भेज ते है बूटी लेकर खिलाते है और तभी लक्ष्मण जी उठकर युद्ध के लिये चल देते हैं और अंत ता मेघनाद मारा जाता है इस मेघनाद की मरने की खबर जब रावण दल को लगी तो मेघनाद की पत्नी सुलोचना राम के पास जाकर विलाप कर फूटी चूड़ियां बरसाकर शोक जताती है जब रावण ने अपने पिय पुत्र मेघनाद के मारे जाने की खबर सुनी तो वह भी राम से युद्ध करने के लिये आ जाता
और राम को ललकारते हुए तीव्र बाणों की वर्षा कर पुरी सेना का नाश कर देता है लेकिन देवी देवताओं के आशीर्वाद से राम पुष्पक विमान से खूब युद्ध कर राम का बध कर देते है तभी हनुमानजी हाथी पर सवार होकर सीता जी को लंका जाकर ले आते है इस मेले में मेघनाद और रावण के विशाल काय पुतले मैदान में दौड़ते युद्धरत गिरते उठते है इस मेले में मेघनाद और रावण के पुतले में आग लगाकर दाह संस्कार किया गया भाजपा सांसद भानु प्रताप सिंह बर्मा इलाकाई विधायक मूलचंद्र निरजंन नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा ड़ा सरिता आनन्द अग्रवाल फ़िल्म अभिनेता सुष्मिता मुखर्जी फ़िल्म एक्टर आरिफ शहड़ोली फ़िल्म अभिनेता राजा बुंदेला एसडीएम अशोक कुमार वर्मा सीओ शीशराम सिंह तहसीलदार राजेश कुमार विश्वकर्मा कोतवाल एलएन त्रिपाठी फूड इसँपेकटर राहुल शर्मा ईओ बीपी यादव आर आई सुनील कुमार रामप्रकाश यादव हाजी मोहम्मद अहमद प्रभु दयाल गौतम सभासद अनिल पटैरिया छोटू टाइगर मुहम्मद जाहिद शकील मकरानी बाल कृष्ण वर्मा दंगल सिंह यादव हरिशचन्द तिवारी अजय गोयल राहुल तिबारी आनन्द गुप्ता गोरी चबोर विकास पटेल धनोरा मुहम्मद नईम बॉबी अरविंद निरजंन प्रदीप गुप्ता बादाम सिंह कुशवाहा रविकांत कुशवाहा अनिल अग्रवाल टिंकल राठौर केशव बबेले अतुल चतुर्वेदी सुधीर सोनी नवनीत गुप्ता डील विभाग से जगराम सिंह महेंद्र यादव बाबू जी हरिश्चंद्र टिवती रणजीत यादव अमित सोनी शरद पटेल रवि महाराज सतीश राठौर अजित रिछारिया अश्वनी सेठ विजय अग्रवाल पिंटू कल्लू यादव गौरब हरिओम फ़्तुले नागेंद् वर्मा आलोक कपूर रेवती रमन औऱ कमलेश दुबे पुजारी सहित राम काज से जुड़े लोग मौजूद रहे इस मेले में करीबन चालीस हजार की भीड़ मौजूद रही और नगर वासियो को दशहरे के उपलक्ष्य में पान सुपारी लौंग लायची और शीतल जल पिला कर स्वागत किया और घरों में विजय दशमी के लेकर घर घर हर्ष में दीपक जलाकर खुशी जताई।।

*रिपोर्टर पवन कुमार राठौर*

Check Also

सचिव ने सिंदुरिया स्टेडियम में किया पौधरोपण

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज)विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया स्टेडियम में पौधरोपण …