सिंदुरिया(महराजगंज):-ग्राम सभा परसा चक गोबरही में रविवार की रात में कबड्डी खेल रहे लड़को में पॉइंट को लेकर हुये विवाद में जमकर लाठी-डंडे,ईंट चले जिसमे सात लोग घायल हो गये।अट्ठारह वर्षीय किशोर को गम्भीर अवस्था मे एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया।गम्भीर हालत देख जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिये रेफर कर दिया जहाँ उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है।मामले को लेकर लड़को के दो पक्षो से चौकी पुलिस सिंदुरिया में तहरीर पड़ी है।सदर कोतवाली के ग्राम सभा परसा चक गोबरही में महेंद्र निषाद एवं सुरेंद्र निषाद जो सगे भाई है।रविवार की रात दस बजे इनामी कबड्डी प्रतियोगिता खेल रहे थे।तभी सुरेंद्र पक्ष से एक लड़का रेड करते हुये गया तो महेंद्र पक्ष के लोगो ने पकड़ लिया जो रेड पॉइंट के करीब था।उसी को लेकर दोनों भाइयों में पॉइंट को लेकर विवाद हो गया।कबड्डी देख रहे ग्राम सभा निवासी असलम ने पॉइंट को लेकर कुछ कहा तो दोनों भाइयों को नागवार लगा।पॉइंट की बात को छोड़कर दोनो भाई और असलम में विवाद से गली गलौच एवं मारपीट होने लगी।देखते देखते दोनो लोगो के घर वाले आमने-सामने हो गये। मारपीट से असलम,शमशेर,सलीम,रफीक,सुदर्शन,नेबुलाल,कैलाश,फुलझारी,कुल सात लोग घायल हो गये।
सिंदुरिया से- रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट