मनरेगा योजना में फर्जीवाड़ा:  बोदना में बिना काम के लग रही मजदूरों की हाजिरी

निचलौल (महराजगंज)मनरेगा योजना के तहत गरीब मजदूरों को रोजगार देने की मंशा को ग्राम सभा बोदना में खुलेआम पलीता लगाया जा रहा है। यहां चकमार्ग पर मिट्टी कार्य के नाम पर बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। मजदूरों से वास्तविक कार्य न कराकर केवल एनएमएमएस पोर्टल पर फोटो अपलोड कर हाजिरी दर्ज की जा रही है। मौके पर न तो कोई मिट्टी कार्य होता है, न ही कोई निर्माण कार्य की वास्तविक प्रगति दिखती है। मजदूरों को केवल हाथ में फावड़ा लेकर खड़ा कर दिया जाता है, वहीं महिलाएं उनके बगल में खड़ी दिखाई देती हैं। इन तस्वीरों को पोर्टल पर अपलोड कर उपस्थिति दिखाकर मजदूरी का भुगतान कराया जा रहा है।

जिला प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

कोल्हुई में दुर्लभ चिकित्सकीय चमत्कार, पेट से जुड़ी जुड़वा बच्चियों का जन्म

🔊 Listen to this डॉक्टर भी रह गए हैरान, परिजन इलाज को लेकर चिंतित महराजगंज। …