झनझनपुर (महराजगंज)जनपद मुख्यालय से बारह किलोमीटर उत्तर में नगवा सोनाड़ी जंगल से सटा गुरु गोरक्षनाथ मंदिर चौक बाजार में मकर संक्रांति के पर्व पर लगने वाले खिचड़ी के मेले की तैयारियां जोरो पर चल रहीं हैं। 15 दिनों तक चलने वाले इस मेले में श्रद्धालु बाबा के दरबार में आकर खिचड़ी चढ़ा कर अपनी मनोकामनाए पूरी होंने का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। मेले की तैयारी होते देख चार दिन पूर्व ही मेले में श्रद्धालुओं की धूम देखी जा रही है। अभी से मंदिर
परिसर में मेले का आनंद स्थानीय बच्चे एवं युवक उठा रहे हैं। मेले में खिलौने, मिठाइयों की दुकानों के साथ बच्चों के लिए जंपिंग झूला, ब्रेक डांस, चकरी, बड़ा झूला, मौत का कुआं, जादूगरी, बड़ी नाव के झूले तथा महिलाओं के लिए सौंदर्य प्रसाधनों की दुकानों सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों से जुड़ी नृत्य संगीत आदि का आनंद भी श्रद्धालुओं द्वारा लिया जा रहा है। बाबा गोरक्षनाथ मंदिर एवं छावनी के प्रभारी बाबा लक्ष्मणनाथ जी महाराज ने बताया कि मेले की तैयारियां चल रही हैं। यहां का इतिहास अति प्राचीन है। द्वापर काल में ही बाबा इसी नगवा सोनाड़ी जंगल में तप किये थे। मंदिर में भगवन की आज भी चरण पादुका मौजूद है। उन्होंने बताया कि जो भी भक्त बाबा में आस्था रखता है उसकी मनोकामना जरूर पूरी होती है।
झनझनपुर संवाददाता – रंजीत शर्मा की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News