झनझनपुर (महराजगंज)सदर क्षेत्र के ग्राम सभा सोनरा में हिंदू समाज को एकजुट करने के उद्देश्य से विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें दूर-दराज से हजारों की संख्या में जुटे साधु-संतों व सकल हिंदू समाज के लोगों ने सहभागिता की।सम्मेलन के मुख्यवक्ता शिवशक्ति अखाड़ा कानपुर के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत मधुराम ने कहा कि हिंदू संगठित होंगे तो समर्थ भारत का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से हिंदुत्व के मुद्दे को धार मिलेगी। आपसी संघर्ष से समाज कमजोर होता है और इसका लाभ विघटनकारी शक्तियां उठाती हैं। उन्होंने संगठन
और एकता को सनातन संस्कृति की आत्मा बताया। सम्मेलन के अध्यक्ष रामप्रीत गुप्ता ने कहा कि भारत की सांस्कृतिक जड़ें एक हैं, भले ही उपासना पद्धतियां अलग-अलग हों, लेकिन हमारे पूर्वज और मूल एक ही हैं। ऐसे में भारत एक हिंदू राष्ट्र है इसकी राष्ट्रीयता में सनातन धर्म है और रग-रग में हिंदुत्व की भावना है। इस अवसर पर ई. विवेक गुप्ता, सुधाकर राय, विजय चौधरी, विश्राम चौहान, अखिलेश, नितेश, साधुशरण, मयंक, प्रभात, बलराम, देवेंद्र आदि उपस्थित रहे।
झनझनपुर संवाददाता – रंजीत शर्मा की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News