बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत हरदी और बसुली में हुआ जागरूकता एवं शपथ कार्यक्रम

निचलौल(महराजगंज)महिला कल्याण विभाग महराजगंज के तत्वाधान में चाइल्ड हेल्पलाइन महराजगंज द्वारा 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत गुरुवार को जय मां दुर्गा मंदिर बसुली एवं शिव शंकर पार्वती मंदिर हरदी में जागरूकता एवं शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीति को समाप्त करने हेतु समाज के विभिन्न वर्गों धर्मगुरुओं, वीडियोग्राफरों, ब्यूटी पार्लर संचालकों, टेंट व्यवसायियों, डीजे, हलवाई, आर्केस्ट्रा, एवं प्रिंटिंग प्रेस मालिकों को जागरूक करना तथा महिलाओं और बच्चों के अधिकारों की जानकारी देना रहा।चाइल्ड हेल्पलाइन महराजगंज के केस वर्कर पिंटू कुमार ने उपस्थित लोगों को बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 की जानकारी दी और बताया कि बाल विवाह कराना या उसमें सहयोग करना कानूनन दंडनीय अपराध है। उन्होंने लोगों से अपील की कि बाल विवाह की किसी भी जानकारी को न छिपाएं, बल्कि तुरंत पुलिस 112, महिला हेल्पलाइन 1090, या चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर सूचित करें। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं, युवा, अभिभावक एवं स्थानीय नागरिक शामिल हुए। सभी ने सामूहिक रूप से बाल विवाह मुक्त भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने का संकल्प लिया।

जिला प्रभारी-विजय कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

गोरखपुर जा रहे महाराजगंज के युवक की सड़क हादसे में मौत, एक गंभीर

🔊 Listen to this महाराजगंज। पेपर देने जा रहे महाराजगंज जनपद के दो युवकों को …