महराजगंज: जनपद के अधिवक्ता व मानवाधिकार के कार्यकर्ता एडवोकेट विनय कुमार पांडेय ने नगर पालिका परिषद द्वारा घरों में सप्लाई हो रही पानी की अशुद्धता के मद्देनजर 1 अक्टूबर 2019 को केंद्रीय उपभोक्ता खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री श्री रामविलास पासवान जी को एक पत्र लिखा था। जिसमे एडवोकेट विनय कुमार पांडेय ने बताया कि महाराजगंज जनपद के नगर पालिका परिषद के द्वारा जलकल से जो सरकारी पानी की सप्लाई की जाती है वह गुणवत्ता विहीन होती है।
जो पानी का मानक होना चाहिए ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड के हिसाब से वह मानकों का पालन नहीं किया जाता है। जैसे कि पानी बहुत ही गंदा आता है साथ ही साथ क्लोरिनेशन की व्यवस्था समय समय पर नहीं की जाती है। जिससे सम्बंधित नगर पालिका के द्वारा हो रही लापरवाहियों को केंद्रीय मंत्री के समक्ष रखा। जिसके परिपेक्ष में आज केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने यह घोषणा की कि भारतवर्ष के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को यह पत्र लिखा जाएगा कि घरों में हो रही पानी की सप्लाई की गुणवत्ता को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड के मानकों के हिसाब से सप्लाई किया जाए।
रिपोर्ट- किशन गुप्ता
Star Public News Online Latest News