निचलौल(महराजगंज)मां वैष्णो होलसेल गारमेंट के तत्वावधान में भव्य इनाम वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कुल 130 इनामों का वितरण किया गया, जिसमें 100 घड़ियाँ, 10 लैपटॉप बैग, 10 आयरन प्रेस और 10 ट्रॉली बैग शामिल थे।प्रथम पुरस्कार रविशंकर गुप्ता, निवासी हरदी को इलेक्ट्रिक स्कूटी मिला। द्वितीय पुरस्कार आदित्य यादव, पारसी नेपाल को फ्रिज, तथा तृतीय पुरस्कार अशोक पांडेय, मिश्रवालिया को स्मार्ट टीवी दिया गया। अन्य प्रमुख विजेताओं में बर्दघाट (नेपाल)मनोज कुमार को स्मार्टफोन, परागपुर निवासी मदन गुप्ता को वाशिंग मशीन, ,कुइयां कंचनपुर निवासी अंकित गुप्ता को कुलर और जमुई पंडित निवासी अर्जुन विश्वकर्मा को मिक्सचर मशीन दिया गया कार्यक्रम के संयोजक अवधेश प्रजापति और हृदेश प्रजापति रहे। सभी विजेताओं को शुभकामनाओं के साथ पुरस्कार वितरित किए गए। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष शिवनाथ मद्धेशिया, समस्त सभासद और पत्रकार बंधु मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
जिला प्रभारी विजय कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News