कस्तूरबा विद्यालय बना भ्रष्टाचार का अड्डा, “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” योजना पर उठे सवाल

निचलौल(महराजगंज) विकास खंड सिसवा में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में भ्रष्टाचार और लापरवाही ने शासन की “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” योजना की पोल खोल दी है। विद्यालय में 100 छात्राओं के नाम पर लाखों रुपये खर्च दिखाए जाते हैं, जबकि प्रतिदिन मात्र 50 से 60 छात्राएँ ही उपस्थित रहती हैं।विद्यालय परिसर जर्जर स्थिति में है, साफ-सफाई और मरम्मत पर हर वर्ष खर्च दिखाया जाता है, पर भवन खंडहर में तब्दील हो चुका है। पीआरडी जवानों की ड्यूटी केवल कागजों तक सीमित है। छात्राओं को मिलने वाले दूध, फल और पोषक आहार का वितरण भी फाइलों में ही दिखाया जा रहा है।स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि निरीक्षण के दौरान अधिकारी केवल औपचारिकता निभाते हैं। नागरिकों ने जिला प्रशासन से विद्यालय की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

 

जिला प्रभारी विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

छात्रा दिशा बनीं एक दिन की थानाध्यक्ष — ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत अनोखी पहल

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत सिंदुरिया थाने में …