निचलौल(महराजगंज)सरस्वती ग्रुप ऑफ कॉलेजेज की बेटियों ने एक बार फिर सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की स्वर्णिम परंपरा को कायम रखते हुए इतिहास रच दिया है। विश्वविद्यालय द्वारा घोषित मेधा सूची में सरस्वती देवी पी.जी. कॉलेज, निचलौल की दो प्रतिभाशाली छात्राओं ने 300 से अधिक महाविद्यालयों में शीर्ष स्थान प्राप्त करते हुए दो स्वर्ण पदक (गोल्ड मेडल) हासिल किए हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य सुनील पांडेय ने बताया कि सत्र 2024–25 में वाणिज्य संकाय से अर्पिता शर्मा पिता योगेश शर्मा ने सर्वोच्च अंक प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता है, वहीं एम.ए. समाजशास्त्र में वैष्णवी त्रिपाठी पिता अवधेश मणि त्रिपाठी ने विश्वविद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। दोनों छात्राओं की इस ऐतिहासिक उपलब्धि ने न केवल महाविद्यालय परिवार बल्कि पूरे निचलौल क्षेत्र को गर्वित कर दिया है। इस अवसर पर सरस्वती ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के प्रबंध निदेशक, शिक्षाविद एवं समाजसेवी पवन दूबे ने कहा, मौन क्रांति सदैव शिक्षा से होती है। शिक्षा जीवन स्तर को ऊँचा उठाने का सबसे सशक्त माध्यम है। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की स्थापना से लेकर अब तक गोल्ड मेडल की परंपरा को बनाए रखना हमारे कॉलेज की संस्कृति और विद्यार्थियों का संस्कार बन चुका है। स्वर्णिम उपलब्धियों की यह यात्रा आगे भी निरंतर जारी रहेगी। गौरवपूर्ण इस अवसर पर प्राचार्य सुनील पांडेय, उप प्राचार्य आदित्य सिंह, प्रवक्ता ब्रजेश उपाध्याय, डॉ. रामदरश, दिव्य दीपक, अवनीश पांडेय, मनोज यादव, सर्वेश तिवारी, देवेंद्र पांडेय, संदीप कुमार, प्रमोद शर्मा, सैयद अली, विशाल कुमार कसौधन, पूनम राणा, पल्लवी सहित पूरे महाविद्यालय परिवार ने दोनों छात्राओं को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएँ दीं।
जिला प्रभारी विजय पाण्डेय की रिपोर्ट