दुर्गा पूजा पंडाल पर अश्लील भोजपुरी गानों का विवाद, बजरंग दल ने कराया बंद – मौके पर पहुंची पुलिस

महराजगंज। चौक थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रुदलापूर में दुर्गा पूजा के अवसर पर पंडाल में बज रहे अश्लील गानों को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। धार्मिक आयोजन में फूहड़ गानों के बजने की खबर मिलते ही अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष विशाल पुष्कर अपने कार्यकर्ताओं संग मौके पर पहुंचे और जोरदार विरोध किया इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि दुर्गा पूजा जैसे पवित्र पर्व पर अश्लील गाने बजाना आस्था के साथ खिलवाड़ है और इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विरोध की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष चौक ओम प्रकाश कुमार गुप्ता भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने आर्केस्ट्रा बंद करवाते हुए आयोजकों को सख्त हिदायत दी कि धार्मिक आयोजनों में अश्लीलता फैलाने वाले गीत नहीं बजाए जाएँ, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद पूरे इलाके में चर्चा तेज हो गई है। एक ओर जहां लोगों ने बजरंग दल की तत्परता की सराहना की, वहीं पुलिस की त्वरित कार्यवाही को भी लोगों ने सकारात्मक बताया। अब पुलिस को यह पुष्टि करनी है कि क्या इनके पास भोजपुरी अश्लील गाने चलाने की परमिशन थी कि नहीं।

संवाददाता – श्रवण कुमार वर्मा रिपोर्ट

Check Also

छात्रा दिशा बनीं एक दिन की थानाध्यक्ष — ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत अनोखी पहल

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत सिंदुरिया थाने में …