उद्योग व्यापार मंडल द्वारा किया गया विजिलेंस टीम का घेराव

निचलौल(महराजगंज):-निचलौल उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद अग्रहरि के नेतृत्व विजिलेंस टीम का घेराव किया। विजिलेंस टीम पर आरोप है कि विजिलेंस टीम ने व्यापारियों को चोर शब्द से संबंधित किया है

 विजिलेंस टीम के इस रवैए से नाखुश व्यापारियों ने विजिलेंस टीम का घेराव किया बल्कि शेरो के व्यापारियों का आरोप है कि विजिलेंस भारी मात्रा में गड़बड़ी कर रहे हैं दुर्गा प्रसाद अग्रहरि ने बताया अधिशासी अभियंता अधिकारी के ऊपर तहसील में करवाई किया गया है.

निचलौल से- सूरज कुमार मद्धेशिया की रिपोर्ट

Check Also

सूचना विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी कृष्णा यादव को लगी मातृ शोक।

🔊 Listen to this महराजगंज:- सूचना विभाग के पूर्व कर्मी कृष्ण यादव की माता राजकली …