हृदय गति रुकने से रिटायर्ड कर्नल की मौत

निचलौल(महराजगंज):-निचलौल ब्लॉक क्षेत्र के बरौली गांव निवासी रिटायर्ड कर्नल अशोक तिवारी की हृदय गति रुकने से हुई।

 मौत बरौली गांव व आस पास के गाँव में मातम छाया हुआ है कर्नल अशोक तिवारी रिटायर होने के बाद बरौली गांव में स्थित कर्नल विजन के स्कूल संस्थापक थे।

निचलौल से -सूरज मद्धेशिया रिपोर्ट

Check Also

कमजोर पड़ी रिश्ते की डोर, सम्पत्ति के लिए भाई ने भाई की हत्या

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)कोतवाली थाना क्षेत्र के कटहरा गांव में मंगलवार की रात …