रिपोर्ट- किशन गुप्ता
आपको बताते चले कि बीते 24 सितम्बर को बृजमनगंज स्थित प्रकाश एजेंसी के मोबाइल के दुकान से पीछे के रास्ते से ग्रील निकालकर चोरी में बीती रात पुलिस गश्त के दौरान दो अभियुक्तों को और गिरफ्तार किया।
चेकिंग के दौरान ये पता चला कि प्रकाश मोबाइल की दुकान में यह लोग शामिल थे।इनके पास चोरी का सामान भी मौके पर बरामद किया गया।
पकड़े गये अभियुक्तों में मो0 फैसल शेख पुत्र मो0 ताहिर शेख उम्र 20 वर्ष निवासी बसन्तपुर थाना कैम्पियरगंज जिला गोरखपुर व दीपक वर्मा उर्फ दीपू वर्मा पुत्र तेजनाथ वर्मा उम्र 27 वर्ष निवासी बसन्तपुर थाना कैम्पियरगंज जिला गोरखपुर से 4 अदद LED व 1 लैपटॉप 6 अदद मोबाइल की पैड वाला बरामद किया गया।