Breaking News

*UP : सब्जी बेचने वाले का बेटा भाजपा का उम्मीदवार*

*रिपोर्टर रतन गुप्ता सोनौली./इंडिया सोमवार, 30 सितम्बर 2019*****************************

*UP : सब्जी बेचने वाले का बेटा भाजपा का उम्मीदवार*
*मऊ। घोसी विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए घोषित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार अन्य उम्मीदवारों से अलग हैं। उम्मीदवार विजय राजभर एक सब्जी विक्रेता के बेटे हैं। पार्टी द्वारा अपने नाम की घोषणा किए जाने के बाद उत्साहित विजय राजभर ने संवाददाताओं से कहा, “संगठन ने मुझे बड़ी जिम्मेदारी दी है। मेरे पिता मुंशीपुरा के पास फुटपाथ पर सब्जियां बेचते हैं। मैं उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए पूरा प्रयास करूंगा।

 *विजय ने पार्टी के शहर अध्यक्ष के रूप में काम किया है और उनके कठिन परिश्रम का यह पुरस्कार है। इससे पहले वह निगम सदस्य के चुनाव में सफल रहे हैं*।

*विजय के पिता नंदलाल राजभर ने कहा, “मेरे बेटे की कड़ी मेहनत का फल मिला है और यह अच्छा लगता है। मैं सब्जी बेचता हूं और बेचता रहूंगा। पार्टी ने उसकी क्षमता पर विचार कर उसे टिकट दिया है।*”

*विजय घोसी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं और इस सीट पर 21 अक्टूबर को मतदान होना है। घोसी सीट से इससे पहले फागू चौहान विधायक थे। वह अब बिहार के राज्यपाल हैं।***********************************

Check Also

नगर पंचायत चौक में खिचड़ी मेले की तैयारियां जोरों पर

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)जनपद मुख्यालय से बारह किलोमीटर उत्तर में नगवा सोनाड़ी जंगल …