*पालिका की बोर्ड बैठक में सांसद रहे मौजूद*

*नगर में होगा पच्चीस लाख रुपये के विकास कार्य*

*अबकी बार सफाई अभियान में पहला स्थान पाने की होगी कोशिश*

*कोंच(जालौन)* नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक काआयोजन किया गया पालिका के ऊपरी तल पर बने मीटिंग हॉल में आयोजित इस बैठक में इलाकाई सांसद भानु प्रताप सिंह वर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहे इस बोर्ड बैठक में कई प्रस्ताव पास हुये नगर पालिका के सभी सभासदों के साथ नगर के विकास के लिए चर्चा की तथा उनके सुझाव भी लिए बोर्ड बैठक में मुख्य बात स्वच्छता सफाई अभियान को लेकर होती रही

 सर्व सम्मति से तय किया गया कि आने वाले वर्ष 2020 में नगर पालिका अभियान में पहले नम्बर पर हो इसके लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी जाए तय किया गया कि सफाई कर्मियों के लिए संसाधन हेलमेट ड्रेस एवं सुरक्षा उपकरणों को खरीद लिया जाए हालांकि इसके लिए बैठक में कोई बजट तय नही किया गया लेकिन प्रस्ताव को सर्वसम्मति से यह कहकर पास कर दिया गया कि बजट जल्द ही बजट भी निर्गत कर लिया जाएगा सभासदो ने पत्र देकर प्रस्ताव दिये है अपने अपने वार्डो में छोटे मोटे काम में करवाये जाये जिसमे करीबन पच्चीस लाख की धनराशि से तय की गई झलकारी बाई सेवा समिति को समाज के लोगो के विवाह शादी के लिए पूर्व में दी गयी काशीराम कालौनी के पास पालिका की भूमि पर पांच सौ एक रुपया सालाना किराया तय किया गया एवं तीस वर्ष की अबधि तय की गई इस दौरान नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा ड़ा सरिता आनन्द अग्रवाल अधिशाषी अधिकारी बीपी यादव राजस्व निरीक्षक सुनील कुमार यादब सभासद पुष्पेंद्र सलोनिया अर्चना सुनीता वर्मा विमला यादव विजय बाबा धर्मेन्द्र यादव मनोज गुप्ता अमित यादब विशाल गिरबासिया अनिल पटैरिया रवि कांत कुशवाहा सितारा बेगम नसीम निहारिया शकील मकरानी नंदनी कुशवाहा मुबारिक कुरेशी दंगल सिंह यादव महावीर यादव श्री पूजा भदौरिया मोहम्मद जाहिद प्रियंका सराफ अमित यादव शमसुद्दीन वन्दना यादव रुबीना राइन कर्मचारी विजय अवस्थी सीपी गुप्ता जीवन लाल ओमप्रकाश वरार शिबम ताम्रकार सहजाद अहमद सीमा बेगम अनुराग गुप्ता प्रभु दयाल कुशवाहा आशुतोष चौहान ब्रजलाल कुशवाहा विनीत मिश्रा आशीष यादव रचना कमलेश भीमु लकी दुबे कुलदीप सोनकिया काशीराम प्रेम बर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे

*रिपोर्ट पवन कुमार राठौर*

Check Also

सादगी व शांति के माहौल में मनाएं दीपावली! डीएम

🔊 Listen to this महराजगंज:-दीपावली एवं छठ पर्व को लेकर शनिवार को निचलौल थाना परिषद …