*यूपी उपचुनाव: बीजेपी ने जारी की 10 उम्मीदवारों की लिस्ट, लखनऊ कैंट से सुरेश तिवारी को मिला टिकट*

*बीजेपी ने यूपी के 10 विधानसभा उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इनमें लखनऊ कैंट से सुरेश तिवारी, गोविंदनगर से सुरेंद्र मैथानी, रामपुर से भारत भूषण गुप्ता और घोसी से विजय राजभर को उम्मीदवार बनाय गया ।*

*रिपोर्टर रतन गुप्ता सोनौली./नेपाल /29 Sep 2019**************************

*लखनऊ: हमीरपुर उपचुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी ने बाकी बची 10 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. उत्तर प्रदेश की लखनऊ कैंट, बाराबंकी की जैदपुर, चित्रकूट की मानिकपुर, सहारनपुर की गंगोह, अलीगढ़ की इगलास, रामपुर, कानपुर की गोविंदनगर, बहराइच की बलहा, प्रतापगढ़, मऊ की घोसी और अंबेडकरनगर की जलालपुर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं.**

 *गंगोह सीट से श्रीकांत सिंह*

*रामपुर से भगत भूषण गुप्ता*

*इगलास से राजकुमार सहयोगी*

*लखनऊ कैंट से सुरेश तिवारी*

*कानपुर-गोविंदनगर सीट से सुरेंद्र मैथानी*

*मानिकपुर से आनंद शुक्ला*

*जैदपुर से अम्बरीश रावत*

*जलालपुर से राजेश सिंह*

*बलहा से सरोज सोनकर*

*घोषी से विजय राजभर*
चुनाव आयोग के मुताबिक 10 सीटों पर 21 अक्टूबर को मतदान किया जाएगा. 24 अक्तूबर को चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.
*हमीरपुर उपचुनाव परिणाम*
*बीजेपी के युवराज सिंह को कुल 74409 मिले. वोट शेयर के हिसाब से ये 38.55 फीसदी है. वहीं समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को 56542 वोट मिले जो 29.29 फीसदी वोट शेयर है. बीएसपी के उम्मीदवार को 14.92 वोट शेयर के साथ कुल 28798 वोट मिले. वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार ने 8.34 वोट शेयर के साथ कुल 16097 वोट हासिल किए.

Check Also

मुख्यमंत्री नें महराजगंज जनपदवासियों को दिया मेडिकल कॉलेज की सौगात

🔊 Listen to this महराजगंज:-चौक नगर पंचायत कार्यालय परिसर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी …