लूट की झूठी सूचना का पर्दाफाश,पुलिस ने युवा को किया गिरफ्तार

झनझनपुर (महराजगंज)-जिले के कोतवाली पुलिस द्वारा शुक्रवार को जितेन्द्र यादव द्वारा अपने साथ सोनरा के पास समय 20.00 बजे से 20.45 बजे के बीच अपने साथ हुए 2,22,000/- रुपये व एक मोबाइल सेट दो पल्सर सवार व्यक्तियों द्वारा लूट लिये जाने की सूचना पर थाना कोतवाली से प्रा०नि० कोतवाली मय पुलिस टीम व एसओजी एवं स्वाट की पुलिस टीम लूट की घटना के अनावरण हेतु टीम ने कार्य करते हुए घटना का सफल पर्दाफास किया गया। जिसमें जितेन्द्र यादव द्वारा दिये गये लूट की घटना की सूचना गलत पायी गयी और जितेन्द्र यादव के बैंक एकाउण्ट के स्टेटमेंट को खंगाले गया तो पाया गया कि जितेन्द्र यादव आनलाइन गेमिंग में लगभग 2,50,000/- रुपये हार गया। इन्हीं रुपये को क्षतिपुर्ति के रूप में लूट का झूठा स्वांग इसके द्वारा रचा गया इस सम्बन्ध में उ0नि0 अंकित सिंह द्वारा थाना कोतवाली पर सम्पुर्ण कार्यवाही करते हुए तहरीर देकर जितेन्द्र यादव के विरुद्ध NCR NO. 01/2025 धारा 231 बीनएनएस का अभियोग पंजीकृत कराया गया। जितेन्द्र यादव द्वारा लूट की झूठी सूचना पुलिस को दिये जाने के आरोप में इन्हे गिरफ्तार करके विधिक कार्यवाही की जा रही है प्राप्त समाचार के अनुसार जितेंद्र यादव पुत्र गोबरी यादव निवासी ग्राम बागापार टोला कोदईपुर थाना कोतवाली जनपद महराजगंज द्वारा राहगीर रामानंद निवासी सोनरा के माध्यम से संदीप कुमार गुप्ता पुत्र बृजलाल गुप्ता निवासी सोनरा के मोबाइल से अपने भाई सुनील यादव के मोबाइल पर सूचना दी गई की उनके साथ पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा डंडे से मारकर बैग में रखे दो लाख बाइस हजार रुपए व एक मोबाइल छीन लिया गया। इस सूचना पर सुनील यादव अपने घर बागापार टोला कोदईपुर से अपनी मोटरसाइकिल से रवाना होकर घटनास्थल सोनरा गांव के निकट पहुंचकर अपने मो0नं0 से डायल 112 पर अपने भाई जितेंद्र यादव के साथ हुई लूट की घटना की सूचना दी। मौके पर घायल पड़े जितेंद्र यादव को अस्पताल भेजवाने के लिए एम्बुलेंस को काल किया गया। सूचना पाकर पीआरवी 2553 मौके पर पहुंची पीआरवी के द्वारा मुझ उ0नि0 अंकित कुमार सिंह चौकी बागापार को लूट की सूचना मिली। मौके पर प्रथम दृष्टया जांच में पाया गया कि पीड़ित जितेंद्र यादव का लूटा गया मोबाइल का अंतिम लोकेशन 19:05:38 बजे भटौली क्षेत्र में बन्द होना पाया गया। इस पर घटना संदिग्ध प्रतीत हुई। पीड़ित द्वारा यह बताया गया की पल्सर मोटरसाइकिल सवार बदमाश ने उसके दाहिने हाथ पर डंडा मारा जिससे वह अपनी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल संख्या UP53AN9075 से गिर गया जिससे उसके दाहिने हाथ में गंभीर चोट आई और मोटरसाइकिल भी गिर गई। परंतु जाँच में मोटरसाइकिल में कोई क्षति नहीं पाई गई और न हीं पीड़ित के शरीर पर डंडे से लगी कोई बाहरी चोट प्रदर्शित हुई। संयुक्त जिला चिकित्सालय महराजगंज में चिकित्साधिकारी द्वारा भी पीड़ित जितेन्द्र यादव के चोट को अंकित किया गया है। शुक्रवार को जब पीडित के कैनरा बैंक के खाता सं0 110223748446 व sbi के खाता संख्या 30472252899 तथा उसकी पत्नी श्रीमती सरस्वती देवी के एसबीआई बैंक के खाता संख्या 346671300111 के बैंक स्टेटमेंट को खंगाला गया तो विदित हुआ कि पीड़ित जितेंद्र यादव आनलाइन गेमिंग के माध्यम से विगत कुछ महीनों में लगभग ढाई लाख रुपये हार गए थे। इसी हारे हुए पैसों की क्षतिपूर्ति के लिए जितेंद्र यादव द्वारा अपने परिवार को गुमराह करते हुए पुलिस अधिकारी को लूट जैसे जघन्य अपराध जिसमें 07 वर्ष से अधिक की सजा है के अपराध की झूठी सूचना दी गई। जिससे कोतवाली नगर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचनाकर्ता जितेंद्र यादव के निशानदेही पर बैग की बरामदगी कर ली गई है। मौके पर मोबाइल की बरामद नहीं हो सकी क्योकिं जहां पर पीड़ित ने अपना मोबाइल फेकना बताया वहाँ पर मोबाइल नहीं मिला इससे स्पष्ट होता है कि यह मोबाइल किसी व्यक्ति द्वारा उठा लिया गया है। इस तथाकथित लूट की घटना में कोई रुपये की लूट होना नहीं पाया गया। सूचनाकर्ता जितेंद्र यादव का यह कृत्य अंतर्गत धारा 231 बीएनएस के तहत दंडनीय अपराध है।

 

झनझनपुर संवाददाता- रंगीत शर्मा की रिपोर्ट

Check Also

बजही में चाकू से हमला, महिला गंभीर रूप से घायल – आरोपी फरार

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज) स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार सुबह करीब 10 बजे …