बेसिक शिक्षा विभाग में जिम्मेदारों की सांठगांठ के चलते अध्यापकों की मौज है। अध्यापक विभागीय मिलीभगत के चलते रहतें हैं।
सिंदुरिया(महराजगंज)। बेसिक शिक्षा विभाग में जिम्मेदारों की सांठगांठ के चलते अध्यापकों की मौज है।वो विद्यालय न आने फिर भी हाजिरी लग जाती है जबकि विभागीय मिलीभगत के चलते कुछ अधयापक शिक्षा की मंदिर से हमेशा गायब रहते हैं। शनिवार को विकास खंड मिठौरा के ग्राम सभा सिंदुरिया टोला मंगलपुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय की पड़ताल में सांठगांठ वाले अध्यापिका गायब मिली और बच्चे इधर उधर खेल रहे थे।यदि जिले का कोई अधिकारी जांच में आता है तो अधयापक उपस्थिती रजिस्टर में छुट्टी का प्रार्थना पत्र संलग्न कर दिया जाता है। इस अध्यापिका सैलरी तो सरकार से शिक्षण कार्यों की लेते है लेकिन अपने कर्तव्यों का निर्वहन नही करते हैं। इस सम्बन्ध में प्रभारी प्रधानाचार्य ललिता यादव से अनुपस्थिति का कारण पुछा गया तो अपार आईडी और आधार कार्ड बनवाने का हवाला दिया गया।जबकि बच्चे साफ साफ स्पष्ट शब्दों में कह रहे हैं कि मैडम जी एक सप्ताह से विद्यालय नही आ रहीं हैं। वही नहीं इसके पूर्व भी स्थानीय लोगों ने शिकायत भी किया। लेकिन कोई भी कार्यवाही नहीं हुआ। जिससे प्रभारी प्रधानाचार्य ललिता यादव के हौसले बुलन्द होते रहे। वही विद्यालय में शिक्षण कार्य के लिए 4 लोगों की नियुक्त है जिसमें प्रभारी प्रधानाचार्य ललिता यादव, सहायक अध्यापक गिरिजाशंकर, शिक्षामित्र शेषमणि, प्रवेश पाण्डेय नियुक्त है। और विद्यालय में नामांकन बच्चों की संख्या 65 हैं लेकिन मौके पर 45 बच्चे ही उपस्थित रहे। इस सम्बन्ध में खंड शिक्षा अधिकारी मिठौरा आनंद मिश्रा ने बताया कि मामला संज्ञान में है जांच कर नियमानुसार कार्यवाही कि जाएगी।
सिंदुरिया संवाददाता- रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट