झनझनपुर (महराजगंज)सदर तहसील क्षेत्र कें ग्राम पंचायत चैनपुर निवासी रघुवर पुत्र निर्मल ने जिलाधिकारी अनुनय झा को शिकायती पत्र देते हुए क्षेत्रीय राजस्व विभाग के कर्मचारी लेखपाल सुनील कुमार कन्नौजिया के ऊपर ग्राम प्रधान चंद्रभान विश्वकर्मा और प्रधानप्रतिनिधि गुडडु के मिली भगत से गलत चकमार्ग का पैमाइश करने का लगाया गंभीर आरोप किसान ने बताया कि जहा पर चकमार्ग का निर्माण कार्य होना चाहिए और वहा पर ग्राम पंचायत चैनपुर के निवासी शिवशंकर पुत्र मातिवर का लगभग चार एकड का क्रषि योग्य भुमि आवंटित उसी के उतर तरफ राजस्व विभाग नक्शा मे चकमार्ग स्थित उस रास्ते के जमीन पर सौ पेड सगौन लगाकर ग्राम वासी शिवशंकर पुत्र मातिवर ने अवैध रूप से अतिक्रमण कर अपने कब्जे मे कर लिया हे। विगत वर्षो से इस चकमार्ग को लेकर विवाद होता आ रहा हे। जिला प्रशासन का कोई नही पड रहा निस्तारण करने का नजर इसके उपरांत भी ग्राम प्रधान चंद्रभान विश्वकर्मा ने किसानो के साथ कर रहे सौतेला व्यवहार आराजी नं. 176 के सटे चकमार्ग है। जो हल्का लेखपाल द्वारा चिन्हित कर दिया गया है फिर भी ग्राम प्रधान द्वारा नहीं भरा जा रहा औ जो शिवशंकर पुत्र मातितर के सटे चकमार्ग है जो भरा गया है। परन्तु किसान ने कहा की रघुवर पुत्र निर्मल हमारे खेत के सटे चकमार्ग शिवशंकर पुत्र मातिवर चक नं. 175 द्वारा अवरोध उत्पन्न किया जा रहा है। नहीं भरने दिया जा रहा है। जिससे आये दिन समस्त किसानो को कृषि कार्य करने के आवागमन की असुविधा उत्पन्न होनरहाणहेव को ट्रैक्टर ट्राली पम्पिंगसेंटं आने जाने में काफी परेशानी हो रही है। कृषि कार्य करने में काफी दिक्कत होती है। ऐसी स्थिति में प्रार्थी के समस्या को संज्ञान मे लेते हुए जिलाधिकारी अनुनय झा तत्काल प्रभाव से संबंधित विभाग के कर्मचारी और सदर एसडीएम रमेश कुमार यादव को दिया सक्त निर्देश और मुख्य विकासधिकारी को चकमार्ग को निर्माण कार्य शुभारंभ कराने के किया निर्देशित एसी स्थिति मे उपजिलाधिकारी सदर ने तहसीलदार को पुनः चकमार्ग निष्पक्ष पैमाइश कराए जाने का दिया निर्देश लेखपाल व ग्राम प्रधान कि चकमार्ग को भरवाए जाने पर समस्त ग्राम पंचायत चैनपुर के किसानो को आवागमन सटे आवागगन सुनिश्चित हो।
झनझनपुर सवांददाता-शिवाकांत त्रिपाठी की रिपोर्ट