मॉडल करियर से मिलेगी बेरोजगारों को दिशा

महराजगंज:-राजकीय हाई स्कूल बरवा राजा में शनिवार को बच्चों के उज्ज्वल भविष्य एवं मार्गदर्शन के लिए कैरियर एवं गाइडेंस मेले का किया गया। इस दौरान उपस्थित अतिथियों ने बच्चों को आगे बढ़कर अपना कैरियर बनाने के लिए मार्गदर्शन दिया।मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी मिठौरा राहुल सागर ने कहा कि सपने एक दिन में पूरे नहीं होते उनके लिए निरंतर प्रयास करने पड़ते हैं। जिस क्षेत्र में रूचि हो, उसी विषय पर फोकस करें सफलता जरूर मिलेगी। विशिष्ट अतिथि बागापार चौकी प्रभारी अनघ कुमार ने कहा कि सपनों को पूरा करने के लिए निरंतर प्रयास करने पड़ते हैं। हमें क्या बनना है और कैसे बनना है इसके लिए लाइफ में महत्वपूर्ण क्या है, यह जानना जरूरी है। विशिष्ट अतिथि महंत दिग्विजयनाथ इंटर कालेज चौक बाजार के प्रधानाचार्य डा. हरेंद्र यादव ने कहा कि आज के समय में विज्ञान को बढ़ावा देना देश के लिए सबसे बड़ी जरूरत है। बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है। थोड़ी संजीदगी के साथ उचित मार्गदर्शन मिला तो वे इतिहास रचने की क्षमता रखते हैं। डा. विजयश्री मल्ल ने कहा कि छात्रों के भीतर बहुत सारी जिज्ञासाएं हैं। उन्हें अवसर व संसाधन मिले तो बहुत कुछ कर दिखा सकते हैं। कार्यक्रम को मेजर श्रीकांत प्रसाद, सुभाष चंद्र, राधेश्याम ने भी संबोधित किया। प्रधानाचार्य सुरेंद्र प्रसाद ने अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर रामभवन गुप्त, देवेंद्र प्रसाद पांडेय, कृष्ण गोपाल विश्वकर्मा, शेषनाथ, रामजी प्रसाद आदि मौजूद रहे।

 

सिंदुरिया सवांददाता-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

रामपुर बुजुर्ग-कटहरा सड़क निर्माण की विधायक ने रखी आधारशिला

🔊 Listen to this क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है हमारी सरकार: विधायक झनझनपुर …