महराजगंज:-चौक नगर पंचायत कार्यालय परिसर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद किया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जब भी महराजगंज और चौक आते हैं, यहां के लोगों को कुछ न कुछ नया उपहार देकर जाते हैं। उन्होंने उल्लेख किया कि योगी आदित्यनाथ के कार्यभार संभालने के बाद से पूर्वांचल में सबसे अच्छी और अधिक सड़कें महराजगंज में बनी हैं। केंद्रीय मंत्री ने चौक नगर में बने दिग्विजयनाथ बहुउद्देशीय इंडोर स्टेडियम की सराहना करते हुए कहा कि इस स्तर का स्टेडियम पूरे जिले में और कहीं नहीं है, जो क्षेत्र के युवाओं को अभ्यास का सुनहरा मौका देगा। उन्होंने बताया कि 2014 में खेल बजट 1600 करोड़ था, जो अब बढ़कर 3500 करोड़ हो गया है। मंत्री पंकज चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी नीति और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के क्रियान्वयन की शैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनके प्रयासों से आज गांव – गांव में बहुउद्देशीय स्टेडियम बन रहे हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को अभ्यास के साधन उपलब्ध हो रहे है केंद्रीय मंत्री ने योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश की बदलती हुई छवि का भी उल्लेख किया और कहा कि आज उत्तर प्रदेश माफियाराज से मुक्त हो चुका है, जिससे बड़े उद्योगपति यहां निवेश के लिए आकर्षित हो रहे हैं। इसके अतिरिक्त, केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने बाबा गंभीरनाथ के जीवन पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि महान हठयोगी बाबा गंभीरनाथ के जीवन से क्षेत्र के लोग प्रेरणा ले सकते हैं। उनके प्रतिमा का अनावरण कर आज मुख्यमंत्री ने बाबा गम्भीरनाथ को सबके जेहन मे जीवंत कर दिया है।
संवाददाता श्रवण कुमार वर्मा की रिपोर्ट