*जेल में बिगड़ी रामकोल विधायक की तबीयत, जेल के अस्पताल में भर्ती*

*रिपोर्टर रतन गुप्ता सोनौली

*कुशीनगर के रामकोला के विधायक रामानंद बौध को जिला कारागार के अस्पताल में रखा गया है। बुधवार की शाम जिला जेल पहुंचते ही विधायक की तबीयत खराब हो गई। उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की। जिसके चलते उन्हें जेल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।*

 रामकोला थाना क्षेत्र के नवरंग सिंह की जिला कारागार में हत्या की अफवाह पर लोगों ने सड़क जाम किर दिया था। आरोप था कि विधायक रामानंद बौध के नेतृत्व में लोगों ने एक मकान में आगजनी और तोड़फोड किया था। पुलिस ने विधायक समेत दर्जनों लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था। विधायक ने बुधवार को कुशीनगर न्यायालय में जमानत के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। जहां जज ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर जेल भेज दिया।

*जहां से बुधवार की शाम को वह जिला कारागार पहुंचे। जेल में पहुंचते ही उनकी तबीयत खराब हो गई। जेल प्रशासन ने उन्हें जेल में अस्पताल में रखा है। उन्होंने रात में अपने साथ लाए हुए फल खाया। इसके साथ ही अतिरिक्त कंबल लेकर अस्पताल में रात काटा। सुबह उन्होंने अखबार पढ़ा इसके बाद जेल का बना भोजन भी किया।************************************

Check Also

मुंबई से घर लौट रहे युवक का रेलवे ट्रैक पर मिला शव

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा बरवा राजा बरईपट्टी गांव के …