रोस्टर से पचायत भवन पर नहीं बैठते पंचायत सचिव, जिम्मेदार मौन

सिंदुरिया(महराजगंज)सरकार गांवों के विकास योजनाओं को संचालित करने और जनता की समस्याओं को गांव में ही निस्तारण करने तथा विकास कार्यों का हकीकत जानने के लिए ग्राम पंचायतों में कलस्टर से सचिवों की तैनाती की है। लेकिन शासन के आदेशों का ग्राम पंचायत सचिवों पर कोई असर नहीं दिख रहा है।विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के लेदवा, बौलिया राजा, मोहनापुर में आज स्टार पब्लिक न्यूज़ टीम जमीनी पड़ताल किया। जिसमें शुक्रवार को रोस्टर के अनुसार टीम मोहनापुर में पहुंची तो सचिव विजय सिंह उपस्थिति रहे। जहाँ ग्रामीणों कि समस्या सुन रहे थे। वही दूसरी तरफ टीम बौलिया राजा में पहुंची तो आशुतोष जायसवाल उपस्थिति नहीं मिले जबकि ग्रामीण पेड़ के नीचे बैठे सुबह 10 बजे से इंतजार कर रहे थे। हमारी टीम नें सचिव से समय:11:19 पर बात किया तो उन्होंने बताय कि अभी हम सिंदुरिया में है मिठौरा जा रहे है उसके बाद बौलिया राजा चौपाल है वही जाना है।इसके बाद टीम समय 11:34 लेदवां पहुंची तो पंचायत सहायक मौके पर मौजूद रही। उनसे जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया गया तो सहायक नें बताय कि आज तक हम सचिव को नहीं देखे और रोस्टर के अनुसार मौके पर मौजूद नहीं रहे है।इस संबंध में सचिव विशाल वर्मा नें बात करने का प्रयास किया गया तो  उनका फोन नहीं रिसीव हुआ ।इस सम्बन्ध में खंड विकास अधिकारी मिठौरा राहुल सागर से बात करने का प्रयास किया गया तो फोन नहीं रिसीव हुआ।

सिंदुरिया सवांददाता-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

फाइलेरिया से बचाव की खिलाई गयी दवा 

🔊 Listen to this महराजगंज:-चौक में राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत गोरक्षपीठाधीश्वर महंत अवेद्यनाथ …