*कोंच(जालौन)* कोंच के एसडीएम अशोक कुमार वर्मा का निरीक्षण अभियान जारी है आज मंगलबार को एसडीएम अशोक कुमार वर्मा प्रातः दस बजे ग्राम परेथा पहुंचे सबसे पहले उन्होंने गांव में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया
जिसमें केंद्र की बहुत ही स्थिति देखने को मिली केंद्र पर ताला लटका मिला इस पर जानकारी की तो बताया है कि यहाँ केंद्र पर कार्यकत्री के रूप में प्रतिभातिवारी तैनात है जो करीबन पांच साल से केंद्र पर ही नही आई और उनकी उनकी शादी हो गई जो दतिया व्याही है और केंद्र पर साहायिका के रूप में कार्यरत किशोरी देवी भी मौके पर अनुपस्थित पाई गई इस पर एसडीएम काफी गुस्से में रहे इस पर एसडीएम ने बताया है कि केंद्र की सारी स्थिति से जिलाधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी जालौंन को पत्र भेजकर कार्यवाही के लिये लिखा गया है एसडीएम अशोक कुमार वर्मा ने इसके बाद गांव के प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया जिसमे उन्होंने प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत प्रधाना ध्यापिका फरजाना बेगम तो उपस्थित मिली और विद्यालय में सहायक अध्यापिका रुचि गुप्ता प्रसूति अवकाश पर गई हुई है बताया गया है इस विधालय में कुल 48 बच्चे पंजीकृत है जिनके सापेक्ष 39 छात्र उपस्थित मिले और देर से आने वाले बच्चों को समय से विद्यालय आने की शपथ बच्चों को दिलाई गई विद्यालय के कक्षा पांच के अंकुर व किरण ,कक्षा चार की मधु अपनी हिंदी की किताब नहीं पढ़ पाए सुधार के लिए निर्देशित किया गया इस निरीक्षण से एक जरूर सामने आ रहीं है आखिर कार एसडीएम इन आँगन वाड़ी केन्दों की स्थिति सुधरने का नाम नही ले रही है जब कि एसडीएम ने इन बिगडे केन्दों के सुधार का वीणा उठाया है एसडीएम को अब इन केन्दों पर कड़ी कार्यवाही करनी होगी नही तो इन निरीक्षण का कोई मतलब नही निकल सकता।।
संवाददता-पवन राठौर
Star Public News Online Latest News