फर्जी हाज़िरी लगाने में माहिर रोजगार सेवक हरदी

निचलौल(महराजगंज) विकास खण्ड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा हरदी का हैं जहां मस्टरोल में जितने मजदूरों की हाजिरी लगी हैं वे अपलोड फोटो में कहीं नजर नहीं आ रहे हैं। साइड पर 15 मजदूर मौके पर कार्य करते हुए पाए गए ग्राम सभा हरदी में तीन साइड चल रहा है जिसमें अठठारह मई को दो साइड पर मजदूर कार्य करते हुए नहीं पाए गए। जबकि हरदी में देवरिया नहर से बालकुमार के खेत होते हुए हरदी सिवान तक नाली खुदाई कार्य में 15 मजदूर मौके पर कार्य करते हुए मिले।लेकिन एन एम एम एस द्वारा 15 के जगह 33 मजदूरों का आनलाइन हाजिरी लगाया गया है जबकि वहीं इस गांव की अन्य साइडों में देवरिया नहर से खेत होते हुए पी डब्लू डी रोड बुधिराम के खेत तक नाली खुदाई कार्य में एक भी मजदूर मौके पर कार्य करते हुए नहीं मिले ।लेकिन इस साइड पर 50 मजदूरों का फर्जी हाजिरी लगाया गया है जबकि एक अन्य साइट पर भी कोई मजदूर कार्य करते नहीं मिले, जबकि चल रहे तीनों साइटों पर 115 श्रमिकों की आनलाइन हाजिरी लगाई गई है, जबकि मौके पर देखा गया तो महज 15 मजदूर कार्य करते हुए पाए गए सबसे विचित्र बात यह है कि चल रहे कार्य पर कहीं डिस्पले बोर्ड नहीं लगा दिखाई दे रहा, जबकि शासन का आदेश हैं कि हो रहे कार्यों पर डिस्पले बोर्ड पहले लगाए जाएं इस मामले की जानकारी के लिए जब इस संबन्ध में रोजगार सेवक से जानकारी लेना चाहे तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।

Check Also

छात्रा दिशा बनीं एक दिन की थानाध्यक्ष — ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत अनोखी पहल

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत सिंदुरिया थाने में …