जल जीवन पर एक विशेष कायर्क्रम

महराजगंज :- स्वरांजलि सेवा संस्थान परिसर में रविवार की सुबह जल जीवन हरियाली विषय पर केन्द्रित एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पटना से आए जदयू के वरिष्ठ नेता प्रेम चौधरी ने किया।

 स्वरांजलि सेवा संस्थान के कलाकारों को संबोधित करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग खतरे की घंटी बजा रही है। हमें प्राकृतिक धरोहरों की रक्षा करनी होगी। हरित क्रांति के सपनों को साकार करना होगा। संस्था द्वारा हर महीने की पूर्णिमा को नारायणी गंडकी माता की महाआरती की जाती है। इस कार्यक्रम के माध्यम से भी पर्यावरण संरक्षण संवर्धन के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाई जाती है। जो एक सराहनीय पहल है। स्थानीय चर्चित कलाकार डी. आनंद ने स्थानीय प्रतिभाओं से रूबरू कराया। नन्हीं बच्ची खुशबू कुमारी के गीतों को सुनकर आगत अतिथियों ने पुरस्कृत किया । पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता रमेंद्र कुमार भारती ने कहा कि वाल्मीकि नगर में श्री आनंद द्वारा नवोदित कलाकारों को प्रशिक्षण दिया जाता है । उन्हें स्वावलंबी बनाने की दिशा में कारगर कदम उठाया जा रहा है। उन्हें एक बड़ा प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है। स्थानीय अभिनेता लल्लू पटेल ने शूटिंग संबंधी महत्वपूर्ण विषयों ,एवं वाल्मीकि नगर के लोकेशन पर विस्तृत जानकारी वरीय नेता को उपलब्ध कराई। श्री आनंद ने तरुवर को मत काटो भाई सीखो वृक्ष लगाना तुम, आने वाली पीढ़ी को दो पेड़ों का नजराना तुम, पर्यावरण गीत गाकर जल जीवन हरियाली का मधुर संदेश दिया। जदयू के उपाध्यक्ष सूरज साहनी ने वाल्मीकि धाम क्षेत्र को सुंदर रूप देने के लिए वन विभाग और सरकार की भूरी भूरी प्रशंसा की। माननीय मुख्यमंत्री बिहार सरकार ने जो वाल्मीकि टाइगर रिजर्व को सुंदरता का उपहार दिया है, उसे हम कभी नहीं भुला सकते। ईको टूरिज्म को हम सभी बढ़ावा दें। ऐसे में गायक अभिनेता एवं समाजसेवी संगीत आनंद ने कहा कि बिहार सरकार फिल्म निर्माताओं को सब्सिडी देने जा रही है, जो कि एक सुखद खबर है। अपने बिहार को हम सुंदर तम राज बनाएंगे एवं जय बिहार जय जय बिहार गीत के माध्यम से इस बैठक को संपन्न किया गया। बाल्मीकि नगर में फिल्म स्टूडियो की तमाम संभावनाएं हैं। जिसे सरकार बखूबी समझ रही है। कोलकाता से आए गायक रोशन अली ने अपने मधुर गीतों के माध्यम से जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के उद्देश्यों को सहजता के साथ प्रस्तुत किया। लेखक अशफाक हुसैन ने वाल्मीकि नगर की भूमि को उर्वरा बताया और कहा कि यह भूमि जम्मू कश्मीर की सुंदरता को समेटे हुए हैं। इस बैठक में एडिटर स्वरांजलि सरगम, उमाकांत गुप्ता,गायक कार्तिक कुमार काजी ,चांदनी कुमारी ,भाग्य श्री कुमारी, अनमोल कुमार आदि कलाकारों ने भी जल जीवन हरियाली कार्यक्रम को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

Check Also

Finest Gambling Establishments That Accept Mastercard Deposits

🔊 Listen to this Mastercard is just one of the most extensively approved settlement methods …