सरकारी हॉस्पिटल बना निजी पैथोलॉजी वालो के दलालों का अड्डा  

निचलौल(महराजगंज)सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में निजी पैथालोजी वाले के लोगों का हुजूम लगा रहा था है और बंगाली बाबाओ की तरह शर्तिया खून जांच करने एवम मोटी रकम लेकर गरीब मरीज का खून चूसा जा रहा है और स्वास्थ्य महाकमा मौन होकर मलाई काट रहा है सुबह 11:00 से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक निचलौल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जमीनी पड़ताल किया तो पता चला कि निचलौल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दलालों का अड्डा बना हुआ है और भ्रष्टाचार का आखांठ में डूब गया है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में खून जांच करने के लिए डॉक्टर द्वारा अगर सुझाव दिया जा रहा है तो प्राइवेट निजी पैथोलॉजी वाले के लोगों द्वारा गरीब मरीजों को सरकारी पैथोलॉजी में रिपोर्ट गलत देने का झांसा देकर बाहर बढ़िया रिपोर्ट बनाने के लिए गरीब मरीजों को लूटा जा रहा है और इसमें सरकारी पैथोलॉजी भी शामिल है और वह भी लोगों को भड़का देना है कि यहां पर किसी प्रकार का जांच कराएंगे तो बढ़िया रिपोर्ट नहीं आएगा और मशीन खराब है आप लोग बाहर जाकर जांच कर ले जब इस संबंध में हमने निचलौल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य अधीक्षक अंग्रेज सिंह से बात किया तो उनका कहना है कि आप लोग तो सब चीज जानते हैं आप लोगों से क्या छुपा है यह हॉस्पिटल सिर्फ निचलौल की बात नहीं है जिला मुख्यालय भी इस चीज से अछूता नहीं है लेकिन सब ने स्वास्थ्य महात्मा का पोल खोल कर रख दिया यह कहीं ना कहीं बहुत बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है स्वास्थ्य महकमा में गरीबों को लूटने का खुलासा करके।

निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

सचिव ने सिंदुरिया स्टेडियम में किया पौधरोपण

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज)विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया स्टेडियम में पौधरोपण …