निचलौल(महराजगंज) इटहिया पंचमुखी शिवधाम के श्रावण मास के पहला सोमवार को रात 2 बजे से ही भक्तो के जयकाराे से गुज उठा मंदिर परिसद भक्तो के लम्बी कतार देख प्रशासन भी चुस्त दरुस्त हो गये। चिड़चिड़ाती धुप ने बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक के लिए लाइनों की हुजूम पढ़ी। मेले मे सीसीटीवी कैमरे व ड्रोन के माध्यम से की जा रही निगरानी। लमुआ चौकी से मेघौली गांव तक मोटरसाइकिल, ट्रेक्टर ट्राली व चार पहिया साधनों का कतार लगाई लगी। भक्तो के सैलाब से गुज रहा शिवालय। लम्बी लाइनों मे बोल बम भोलेनाथ की जयकारो के साथ भक्तो मे धीमी गति से जलाभिषेक करते भक्त दिखे। शिवमंदिर पर सुबह ही भक्तों ने आस्था का सैलाब उमड़ा। नेपाल के नवलपरासी, सोनवल, बरघाट, खैरहनी, घुमही, अरुणखोला, कावासोती, नारायण घाट, गैड़ाकोट, बुटवल, भैरहवा, बिहार, गोरखपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, देवरिया के श्रद्धालुओं की भीड़ शिवमंदिर की ओर बढ़ी जा रही थी। इससे जलाभिषेक के लिए कतार लंबी होती गई। सुरक्षा व्यवस्था को जेकर पुलिस प्रशासन लाइन की चौकस व्यवस्था थी। ठूठीबारी कोतवाली के एसआई व मेला प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि इटहिया पंचमुखी शिवमंदिर में सुरक्षा का पूरा इंतजाम हर मोड़ पर है।पड़ोसी देश नेपाल के त्रिवेडी से कावड़िया कावड़ लेकर सुबह मे ही शिवधाम मे पहुच कर जलाभिषेक कर रहे। उपजिलाधिकारी सत्यप्रकाश मिश्रा व हल्का लेखपाल अनिल, ग्राम प्रधान अन्य कर्मचारी डिवटी पर तैनात रहे।
निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट