धूमधाम से निकाली गई कलश यात्रा, झूमे श्रद्धाल

सिंदुरिया(महराजगंज)विकास खण्ड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा हरिहरपुर टोला अकटहवा में श्री श्री 108 श्री रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया।इस महायज्ञ की कलश यात्रा यज्ञ स्थल से चलकर ग्राम सभा हरिहरपुर, सिंदुरिया चौराहा, गोबरही , सिसवानियां, मोतीपुर व कुइयां कंचनपुर होते हुए अकटहवा में स्थित नारायणी नहर में यज्ञाचार्य बलराम चौबे द्वारा विधिवत मन्त्रोच्चारण के बाद कलश में जल भरा गया। जल भरने के बाद 251 कुंवारी कन्याएं यज्ञ स्थल पर पहुंची। उक्त कलश यात्रा में टैक्टर-टाली और बोलेरो तथा मोटरसाइकिल से सवार शृद्धालुओ ने भक्ति गानों पर झूम भी रहे थे। पूरा माहौल भक्तिमय हो गया था। समिति के अध्यक्ष नंदलाल भगत ने बताया कि इस यज्ञ में आदर्श रामलीला पार्टी घोट्टा कुशीनगर द्वारा रामलीला का मंचन किया जाएगा । यह यज्ञ 17 अप्रैल दिन सोमवार को विधिवत पूजन के साथ समापन होगा। इस दौरान घनश्याम निषाद, दिलीपगुप्ता, विनोद, तूफानी, धर्मदेव, उमेश पंचम, प्रमोद, मनोज, दिनेश, जितेन्द्र सहित समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।

सवांददाता -रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

बजही में चाकू से हमला, महिला गंभीर रूप से घायल – आरोपी फरार

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज) स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार सुबह करीब 10 बजे …