कलश यात्रा के साथ शतचण्डी महायज्ञ का हुआ शुभारंभ

देवी गीतों पर झूम उठे श्रद्धालु

ठूठीबारी (महराजगंज) ठूठीबारी के राधाकुमारी इंटर कालेज के प्रांगण में स्थित प्राचीन काली मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य शतचण्डी महायज्ञ का शुभारंभ दिन बुधवार को किया गया। कलश शोभा यात्रा काली मंदिर परिसर से होते हुए ठूठीबारी चौराहा , पुलिस बूथ तिराहा , बाईपास होते हुए पुनः मन्दिर के प्रांगण में प्रस्थान किया । इस कलश परिसर के यज्ञ मंडप से वैदिक मन्त्रो के शोभा यात्रा में शामिल 501 कन्याएं अपने माथे पर कलश लेकर क्षेत्रों में भ्रमण किया । देवी गीतों से पूरा माहौल गूँजयवान हो गई । महायज्ञ का शुभारंभ 22 मार्च दिन बुधवार से 30 मार्च दिन गुरुवार पूर्णाहुति की जाएगी । वही भव्य भण्डारा 31 मार्च को की जाएगी । वही तुलादान 27 मार्च से लेकर 30 मार्च तक दिन में तीन बजे की जाएगी । कलश यात्रा में भव्य झांकी ने भक्त के मन को मोह लिया । सुप्रसिद्व वृंदावन धाम मथुरा से आए मण्डली श्री भूरा छोटे ठाकुर महाराज द्वारा रासलीला की जाएगी । रासलीला में महाराज जी के स्वर से श्रद्धालु भक्तमय होंगे । रासलीला का समय शाम 8 बजे से 1 बजे रात्रि तक मंचन की जाएगी । इस दौरान ठूठीबारी ग्रामप्रधान अजय कुमार , पूर्व प्रधान राजेश सिंह, समाजसेवी अजय जायसवाल, राजू मद्धेशिया, भवन निगम, लक्ष्मण विश्वकर्मा, प्रखर राज सिंह, सन्नी मद्धेशिया, विराट सोनी, विनोद मद्धेशिया ,आदि ग्रामीण लोग मौजूद रहे ।

ठूठीबारी संवाददाता -महेश रौनियार की रिपोर्ट

Check Also

सचिव ने सिंदुरिया स्टेडियम में किया पौधरोपण

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज)विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया स्टेडियम में पौधरोपण …