गाजे बाजे के साथ निकली कलश यात्रा

सिंदुरिया(महराजगंज)विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा कसमरिया में श्री श्री रूद्र महायज्ञ का भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा अपने यज्ञ स्थल से प्रारम्भ होकर खजुरिया,दरहटा,परसा राजा, बरई पट्टी,नदुआ, झनझनपुर, बैजनाथपुर, सोनरा, पनेवा पनेई होते हुये कसमरीय नहर में जल भरा गया।उसके बाद यह कलश यात्रा अपने यज्ञ स्थल पर पहुंची। कलश यात्रा में 251कुँवारी कन्याओ ने सिर पर कलश धारण की हुई थी।यात्रा में भक्ति गीतों व जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय गया।इस कलश यात्रा में दर्जनों ट्रैक्टर-ट्राली पर बैठे महिलाएं भक्तिगीत गा रही थी।वही डीजे की भक्ति गीत पर भक्तगण नाचते हुये जा रहे थे। इस अवसर यज्ञ समिति के अध्यक्ष राजेंद्र पटेल राजेश पांडे ग्राम प्रधान संदेश पटेल, अनूप पटेल, प्रदीप पटेल गोविंदमणि सुरेंद्र पांडेय व सभी ग्रामवासी मौजूद रहे।

संवाददाता – रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

छात्रा दिशा बनीं एक दिन की थानाध्यक्ष — ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत अनोखी पहल

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत सिंदुरिया थाने में …