छोटा सा पाप एक दिन अनर्थ कर सकता है –पंडित विजय उपाध्याय

सिंदूरिया(महाराजगंज) विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा हरखोड़ा में श्री रूद्र मृत्युंजय महायज्ञ के दूसरे दिन प्रवचन व कथा वाचक श्रीमद् भागवत कथा के प्रकांड विद्वान पंडित विजय उपाध्याय ने कथा में श्रद्धालुओं को बताया कि सभी लोग इंद्रियों के बस में है और उसके जाल में फंस कर लगातार पाप किए जा रहे हैं उन्होंने बताया कि सभी को अपने गुनाहों का भी पता नहीं चल रहा है। मानव केवल माया के पीछे भागा जा रहा है उसको अपने अच्छे व बुरे कर्मों के बारे में पता ही नहीं नहीं चल रहा है जिस प्रकार एक छोटा सा बीज एक दिन विशालकाय पेड़ बन जाता है ठीक उसी प्रकार छोटा सा पाप एक दिन अनर्थ कर सकता है उन्होंने कहा कि यह कभी सोच में नहीं लाना कि काम क्रोध और मोह का क्षणिक आवेश क्या बिगाड़ सकता है इनसे सदा सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि जरा सी असावधानी विनाश को शीघ्र बुला सकती है 84 लाख योनियों के बाद जो मानव जन्म मिला है उसे ही अंतिम जन्म समझकर अपने परमात्मा की भक्ति करते हुए जीवन व्यतीत करना चाहिए। इस अवसर पर दिग्विजय पटेल, विशाल वर्मा ,अनिल विश्वकर्मा,अनूप पांडेय ,धनपाल गुप्ता, करन प्रजापति, वीरेंद्र शाही, समीउल्लाह आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

सवांददाता-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

छात्रा दिशा बनीं एक दिन की थानाध्यक्ष — ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत अनोखी पहल

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत सिंदुरिया थाने में …