*24 घंटे से ज्यादा बीत जाने के बाद भी इंजीनियर फॉल्ट का नहीं लगा सके पता*

महारजगंज-बलुवही धुश सब स्टेशन के 5 एंपियर के मेन ट्रांसफार्मर में टेक्निकल फॉल्ट के चलते पिछले 36 घंटे उपभोक्ता से बिजली प्राप्त करने से बंचित है इस सब स्टेशन से लगभग 50 से 60 गांव बिजली प्राप्त करते हैं लेकिन ट्रांसफॉर्मर में फॉल्ट का पता नहीं चलने से लगभग 50 से 60 गाँव अंधेरे का शिकार हो गए हैं

 12 घंटे के बाद जब इसकी जानकारी आला अधिकारियों को लगी तो उनके हाथ-पैर फूल गए और आनन-फानन में वह अपने इंजीनियरों के साथ सब स्टेशन पहुंचकर टेक्निकल फाल्ट ढूंढने में लग गए लेकिन उनके पहुंचने के कई घंटे बाद भी टेक्निकल फॉल्ट का पता नहीं चल पाया है जे ई बरवा कला जवाहिर लाल ने बताया कि टेक्निकल फॉल्ट पता करने के लिए जनरेटर मंगाया गया है लेकिन वह उस ट्रांसफार्मर को चलाने में सक्षम नही है उसके बाद फॉल्ट को पता करने के लिए उससे बड़े पावर का जनरेटर मंगाया जाएगा तब पता चलेगा कि आखिर इस ट्रांसफॉर्मर में किस तरह का फॉल्ट है तब ही कुछ बताया जा सकता है
पिछले 24 घंटे में बिजली उपभोक्ताओ को बिजली नहीं मिलता देख हैं बरवा कला, बौलिया बाबू , गोपाला , खुड़री , चिउटहा ,मथनियाँ ( नन्हे तिवारी , प्रेम तिवारी , धनेश विश्वकर्मा , धर्मेंद्र यादव , रवि गुप्ता , मनीष पाण्डेय ,गौतम पाण्डेय , आदित्य सिंह , अमित तिवारी , हीरामून शर्मा ,हितेश पटेल , राजू गुप्ता , ब्रह्मानंद तिवारी बिभिन्न गांवों के बिधुत उपभोक्ता भारी संख्या में बलूवही धुश स्थित विद्युत सब स्टेशन पहुंच कर यह जानने का प्रयास कर रहे है की आखिर पिछले 24 घंटे में बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से चालू क्यों नहीं हो पाई , बरवा कला के विधुत उपभोक्ता अमित तिवारी ने बताया कि घर में बिजली न होने से घर में पड़े इलेक्ट्रिक सामान जैसे फ्रिज कूलर टीवी वाशिंग मशीन इत्यादि नहीं चल पा रहा है बिधुत उपभोक्ता धर्मेंद्र यादव व रवि गुप्ता ने बताया कि इस भीषण गर्मी में लोग रोड पर रात व्यतीत करने को मजबूर है खबर लिखे जाने तक टेक्निकल फॉल्ट का पता नहीं चल पाया इस दौरान निचलौल एक्सियन मनोज सिंह एसडीओ अरुण यादव के साथ तमाम लोग फॉल्ट को ढूंढने में जुटे हैं एसडीओ अरुण यादव ने बताया कि फॉल्ट का पता चलते ही उसको ठीक कर लिया जाएगा ।
एक्शन निचलौल मनोज सिंह ने बताया कि यदि छोटी-मोटी फॉल्ट हुई तो उसको सही करने का प्रयास किया जाएगा यदि बड़ी फॉल्ट होगी तो उस दशा में नया ट्रांसफार्मर लगवाया जाएगा जिसमे 4 से 5 दिन का और समय लग सकता है नए ट्रांसफॉर्मर ट्रांसफॉर्मर की कीमत लगभग 28 से 30 लाख रुपया है

Check Also

सचिव ने सिंदुरिया स्टेडियम में किया पौधरोपण

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज)विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया स्टेडियम में पौधरोपण …