मुख्य्मंत्री शादी समारोह मे 80 जोड़ो का शादी हुआ सम्पन्न

निचलौल(महराजगंज)मुख्य्मंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत स्थानीय ब्लाक परिषद मे 80 कन्याओं का विवाह करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। शासन ने जिले के लिए तय किया लक्ष्य प्राप्त होने लगे आवेदन। एक कन्या के विवाह पर खर्च किया जाएगा 50 हजार का बजट। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 80 जोड़ों का शादी सम्प्पन हुआ। समाज कल्याण विभाग को सभी तरह की प्रक्रिया को पूरा कर सामूहिक विवाह के कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं। बड़ा लक्ष्य मिलने के चलते विभाग ने भी पात्र जोड़ों के आवेदन स्वीकार करने के साथ लोगों को अधिक संख्या में आवेदन करने के लिए प्रेरित करना शुरू कर दिया है। समाज कल्याण अधिकारी चन्दन पाण्डेय ने बताया कि सामूहिक विवाह योजना के तहत लड़के की आयु 21 और लड़कियों की आयु 18 वर्ष से अधिक होना जरूरी है। सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन के लिए शासन से शीघ्र बजट भी प्राप्त हो जाएगा। विवाह बौद्घ धर्म 30, अल्पसंख्यक 5 व सनातन धर्म 45 से जोड़ो को आशीर्वाद देकर शादी सम्पन्न हुआ। उपस्थित निचलौल खण्ड विकास अधिकारी चंदशेखर कुशवाहा, सिसवा खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी विनय पाण्डेय, समाज कल्याण अधिकारी चन्दन पाण्डेय, सीक्रेटरी राजीवरामचन्द्रम, फिरोज आलम, वैंकटेश्वर, मनोज प्रजापति, जयहिंद,भाजपा कार्यकर्ता विपिन पटेल व अन्य लोग मौजूद रहें।

निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

काम बंद होने के बाद भी जारी हो रहे मस्टर रोल

🔊 Listen to this क्रसार –एक माह पहले कार्य पूर्ण कराकर फर्जी मस्टरोल जारी निचलौल(महराजगंज)मनरेगा …