महारजगंज में मनमोहक बना तजिया

महारजगंज जिले के शिकारपुर के परसा गिदही में बना विशाल तजिया 1 लाख 10 हजार की लागत से बनाया गया तजिया मनमोहक है

इस देखने के लिए दूर दूर से लोग आ रहे है इस ताजिये की ऊँचाई मात्र 25 फिट की लगभग ही है पर इसकी मनमोहक सुन्दरता सबको अपने ओर खींच रही है इस सुन्दर ताजिये को मकबूल मास्टर और उनके सहयोगियों द्वारा लगभग 1 साल में तैयार किया गया है

Check Also

बंगलुरु में बागापार के युवक की मौत, घर पहुंचा शव, मचा कोहराम

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज) सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के बागापार खास टोला निवासी …