- के महाराजगंज जिले के मिठौरा क्षेत्र के टिकर ग्राम सभा में 80 फिट ऊँचा और 30 फिट चौड़ा विशाल ताजिया बना है जो महाराजगंज जिले का आकर्षण का केन्द्र बना है
- 8 लाख रूपये लगाकर इस ताजिये का निर्माण हुआ है यह कलाकारी नेपाल के रहने वाले रामविलाश गौंड व उनके सगे भाई मोतीलाल गौंड ने मिलकर लगभग 1साल (365) दिन में कड़ी मेहनत कर के इस ताजिये का निर्माण कार्य पूरा हुआ है!