*यूपी के महाराजगंज जिले के टिकर में बना ताजिया बना आकर्षण का केन्द्र*

  • के महाराजगंज जिले के मिठौरा क्षेत्र के टिकर ग्राम सभा में 80 फिट ऊँचा और 30 फिट चौड़ा विशाल ताजिया बना है जो महाराजगंज जिले का आकर्षण का केन्द्र बना है

महाराजगंज मिठौरा टिकर में बना 80 फिट तजिया

  • 8 लाख रूपये लगाकर इस ताजिये का निर्माण हुआ है यह कलाकारी नेपाल के रहने वाले रामविलाश गौंड व उनके सगे भाई मोतीलाल गौंड ने मिलकर लगभग 1साल (365) दिन में कड़ी मेहनत कर के इस ताजिये का निर्माण कार्य पूरा हुआ है!

Check Also

बंगलुरु में बागापार के युवक की मौत, घर पहुंचा शव, मचा कोहराम

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज) सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के बागापार खास टोला निवासी …