गडौरा(महराजगंज) ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के भारत नेपाल के ठूठीबारी बार्डर पर तैनात देश की सुरक्षा कर रहे सशस्त्र सीमा बल 22वीं बटालियन समवाय ठूठीबारी निरीक्षक जय प्रकाश सिंह सहित समस्त जवानों को आज स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल सिसवां खुर्द सिसवां बाजार की छात्राओं ने रक्षा सूत्र बाधकर उनके दीर्घआयु होने की कामना के साथ उनसे सरहद व बहनों की बेहतर सुरक्षा का वचन लिया।बताते चलें कि इंडो नेपाल के ठूठीबारी बार्डर पर पहुची सिसवां खुर्द सिसवां बाजार की स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल की टीम ने आजादी के अमृत महोत्सव व आगामी रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भारत द्वार से सटे एसएसबी के मेन गेट पर सांस्कृतिक रीतिरिवाज के साथ माथे पर तिलक लगाकर एसएसबी 22 वी वाहिनी के निरीक्षक जय प्रकाश सिंह की विद्यालय की सहायक अध्यापिका भारती चौहान द्वारा आरती उतार कर रक्षा सूत्र बाध कर उनके दीर्घआयु होने की कामना की।इस क्रम मे बार्डर पर तैनात तमाम जवानो को स्कूल की बच्चियो ने भी रक्षा सूत्र बाधकर सुरक्षा का संकल्प लिया।
इसके उपरांत विद्यालय परिवार द्वारा निरीक्षक व पत्रकारो को सम्मानित किया गया ।इस मौके पर एसएसबी के निरीक्षक जय प्रकाश सिंह, कमलेश गुप्ता , स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल सिसवां खुर्द सिसवां बाजार के प्रबंधक एन बी पाल , प्रधानाचार्य पी के स्वैन,को ऑर्डिनेटर संजय कुमार सिंह , अध्यापक रवि सिंह , सहायक अध्यापिका भारती चौहान,सहायक अध्यापिका मधुमिता विश्वास , छात्रा डॉली गुप्ता , टोनी जायसवाल,अदिति शर्मा , तान्या सिंह सहित तमाम छात्राए व एसएसबी के जवान उपस्थित रहे।
गडौरा संवाददाता अब्बास अली की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News