निचलौल(महराजगंज)स्थानीय तहसील क्षेत्र के जिला गौसदन मैरी मे वन महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत वृक्षारोपण के लिए पहुंचे मंत्री गौसदन में लगभग 20,000 वृक्षारोपण किया गया जिसके तत्पश्चात वन महोत्सव सप्ताह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश मंत्री राजीव गौड़ व नोडल अधिकारी पी गुरु प्रसाद के कर कमलों द्वारा वृक्षारोपण जिला गौसदन मौरी में किया गया । वन विभाग के जमीन में बना जिला गौ सदन जो नेपाल बॉर्डर के समीप है उस जमीन को गौ सदन के नाम से कराने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से जमीन गौ सदन के नाम जल्द कराने का कार्य करेंगे मंत्री राजीव गैाड़
ने कहा।भाजपा के जिलाध्यक्ष परदेशी रविदास ने कहा की हमारी सरकार जमीनों पर काम करने का वादा करती है और कर के दिखाती है मा मुख्यमंत्री के शाशनादेस पर सभी जिलों मे वृक्षारोपण का कार्यक्रम तेजी से चल रहा सूत्रों के हवाले जानकारी मिली उसी जिला गौसदन मौरी मे पिछले साल भी 20000 पौधरोपण किया लगा था।आज एक भी पेड़ नहीं दिख रहे फिर उसी जगह पर 20000पौधरोपण किया गया। वन महोत्सव सप्ताह के मुख्य अतिथि उ प्र मंत्री राजीव गैाड़,नोडल अधिकारी पी गुरु प्रसाद, जिलाधिकारी सतेंद्र कुमार, पुलिसअधीछक, मुख्य विकास, डी अफ ओ, निचलौल उपजिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, निचलौल ए पी ओ, व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News