गोरखपुर(ब्यूरो) उत्तर प्रदेश गोरखपुर भारतीय समाज सेवा संस्था के पूर्वांचल उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश एवम युवा समाजसेवी डाक्टर जुबेर अहमद खान का कहना है की आज के समय में गरीबों को अगर कोइ बिमारी हो जाती है तो वो लोग पैसे के कमी के कारण सही तरीके से अपना इलाज नही करा पाते और लोग हॉस्पिटल भी जाने से डरते हैं जिससे सही इलाज ना होने से ऐसे लोगों की मृत्यु हो जाती है डाक्टर जुबेर का कहना है की सरकार अच्छी इलाज के लिय सरकारी सुविधा लोगो को देती है लेकिन उसमे जो जिम्मेदार अधिकारी होते है वो अपनी ही जेब गर्म करने में लगे रहते हैं जिससे लोगों को उसका फायदा नही मिल पाता है इस लिए युवा समाजसेवी डाक्टर जुबेर ने कहा है की जनता के अच्छे इलाज के बहुत जल्द एकसड़वा कोल्हुई बाजार जिला महरजगंज में हॉस्पिटल खोला जाएगा जिसमें जरूरत मंद एवम गरीबों का निः शुल्क इलाज किया जाएगा हॉस्पिटल खोलने के लिए युवा समाजसेवी डाक्टर जुबेर का कहना है की जो भी इसमें दान देना चाहते है वो मेरे मोबाइल नंबर 9301293602 पर संपर्क कर के सहयोग कर सकते हैं डॉक्टर जुबेर का कहना है की अगर लोगो का सहयोग मिला तो हर इलाका में निः शुल्क हॉस्पिटल खोला जाएगा जिसमें सभी प्रकार की सुविधा लोगो को दिया जाएगा।
