निचलौल(महराजगंज) ठूठीबारी थानाक्षेत्र के ग्राम सभा किशुनपुर में कोहरे के कारण गाँव पहुँच हिरण जिसको देख ग्रामीणों ने सोर करने लगे हिरण गांव में उछल कूद करने लगा।जिससे पूरे गांव में कौतूहल का विषय बना हुआ है।गांव के बच्चे उसको दौड़ा कर मर पिट रहे है वही हिरण की हालत कुछ सही नही लग रहा है। ऐसे में ग्राम प्रधान को अपने दायित्व को निर्वहन करते हुए वन विभाग सूचना देना चाहिए लेकिन अभी 2 घंटे बीत जाने तक नही किसी को सूचना दिया है कही ऐसा ना हो कि ग्राम प्रधान का गैर जिम्मेंदरना का खामियाजा हिरन को भीड़ मौत के घाट न उत्तार दे है ।
