आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस, एसएसबी का हुआ संयुक्त फ्लैग मार्च

सिंदुरिया(महराजगंज) प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में जिला प्रशासन ने कमर कस ली है।विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस व एस एस बी पूरी तरह से अलर्ट है जिले में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक के दिशानिर्देश पर तहसीलदार राजेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सिंदुरिया थाना क्षेत्र के विभिन्न गाँव मे लोगों से मिलकर चुनाव के दौरान होने वाली अवैध

 

गतिविधियों के संबंध में पुलिस को सूचना देने के लिए लोगों को प्रेरित भी किया।इस संबंध में तहसीलदार राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर पुलिस व एस एस बी पूरी तरह से मुस्तैद है, जिसको देखते हुए थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाया गया।तहसीलदार ने कहा कि जिले में जो भी मतदान के लिहाज से संवेदनशील गांव है, वहां पुलिस व एस एस बी द्वारा पैदल मार्च निकालकर लोगों को संदेश दिया जा रहा है।किसी भी प्रकार की अव्यवस्था स्वीकार नहीं की जायेगी।इस अवसर तहसीलदार राजेश श्रीवास्तव, कमाण्डो ऋषिकेश, सीओ अजय चौहान, सिंदुरिया थानाध्यक्ष राम कृष्ण यादव,अमीन विजय तिवारी, रामधारी यादव व अन्य मौजूद रहें।

उप संपादक-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

पति सहित पांच पर दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज 

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज)परसा मलिक थाना क्षेत्र के परसा मलिक की विवाहिता ने पुलिस …