निचलौल(महराजगंज)आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुद बनाये रखने हेतु जनपद में तस्करी की रोकथाम अवैध विक्री निष्कर्षण व परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज करीब 05:10 बाकी सूचना पर ग्राम लालपुर के पास स्थित पोखरे के पास में तीन नकर अभिरक्तगणी के कब्जे में 40 पेटी 1200 शीशी किसमिस ब्रांड प्रत्येक शीशी में 300 एमएल अवैध नेपाली कीमत लगभग 50,000/- बरामद कर अभियुक्तगणो प्रमोद 23 सनी कोर किया गया। जिसके संबंध में अस06/22 धारा (610063 अधिनियम का अभियोग पंजीकृत का विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण 1. प्रमोद हरिजन पुत्र प्रसाद उम्र 26 वर्ष नि० छोटकीया थाना ठुठीबारी जनपद महराजगंज 2-अक्षय पुत्र रामनिवास उम्र 20 वर्ष निवासी छोटकी बेलवा थाना ठूठीबारी, जनपद महराजगं 3. पुत्र छोटेलाल साहनी कम 25 वर्ष निवासी डिगला, थाना ठूठीबारी, का निवासी हैं।
गिरफ्तारी व रामदगी करने वाली टीम
ठूठीबारी थानाध्यक्ष संजय दूबे,अनि० विजय कुमार द्विवेदी, प्रभाकरसिंह,रेन्द्रकुमार राव,दिनेश,अमन सिंह,मौजूद रहें।
निचलौल तहसील प्रभारी – विजय पाण्डेय की रिपोर्ट