सिद्धार्थनगर(ब्यूरो) मा0 सदस्य उतर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, डॉ0 शुचिता चतुर्वेदी द्वारा जिला कारागार जनपद सिद्धार्थनगर का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान मा0 सदस्य उतर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, डॉ0 शुचिता चतुर्वेदी द्वारा जिला कारागार के महिला बैरक को देखा गया बंदी महिलाओं और बच्चों से जानकारी प्राप्त की गई इसके अलावा जेल में बंदी महिलाओं और बच्चों को शुद्ध भोजन मीनू के हिसाब से दिए जाने का निर्देश दिया गया तथा जेल अधीक्षक को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं ठीक कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण की दौरान मा0 सदस्य उतर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, डॉ0 शुचिता चतुर्वेदी के साथ जिला प्रोवेशन अधिकारी विनोद राय तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
विज्ञापन प्रभारी सिद्धार्थनगर-अजय शुक्ला की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News